Masked miscreants snatched : नकाबपोश बदमाशों ने फोन छीन युवक को नहर में फेंका, पिस्तौल के बल पर मोबाइल फोन छीन पूछा अकाउंट का पासवर्ड

0 minutes, 12 seconds Read

Masked miscreants snatched the phone of the youth and threw him in the canal, snatched his mobile phone at gunpoint and asked for the account password

मोबाइल फोन छीनकर पिस्तौल के बल पर  अकाउंट का पासवर्ड पूछ निकाली नकदी

Hisar News Today : हिसार जिले के गांव मोहब्बतपुर से अपने खेत में बनी ढाणी में जा रहे एक 16 वर्षीय युवक का बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने फोन छीन कर उसे सिद्ध मुख नहर में धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गए। युवक तैरना जानता था, जिस कारण वह नहर से बाहर निकल आया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिकायत पर 3 अज्ञात नकाबपोश के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आदमपुर क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर निवासी 16 वर्षीय योगेश पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करता है। वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर गांव से अपने खेत में बनी ढाणी में जा रहा था। जब वह सिद्ध मुख नहर के पास पहुंचा, तो मुंह पर कपड़ा बांधे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रूकवा कर उसका फोन छीन लिया। जब योगेश ने बदमाशों का विरोध किया तो नकाबपोश बदमाशों ने योगेश को सिद्ध मुख नहर में धक्का दे दिया और वहां से फरार हो गए। 16 वर्षीय युवक योगेश तैरना जानता था। जिसके चलते जब बदमाशों ने से नहर में फेंका तो वह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। अगर तैरना नहीं जानता होता, तो वह डूब जाता।

सिद्ध मुख नहर में 15 फीट से ज्यादा पानी होता है और पानी का बहाव भी काफी तेज होता है। जिसके चलते अगर कोई तैराकी ना जानता हो तो उस नहर में गिरने के बाद सकुशल बाहर निकलने की संभावना बहुत की कम होती है। युवक योगेश से मोबाइल छीनने व नहर में धक्का देने की घटना की सूचना डायल-112 को मिलते ही आदमपुर थाने से पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।


गौरतलब है कि 15 दिन पहले 30 अक्टूबर को आदमपुर से स्कूटी पर अपने गांव मोहब्बतपुर से जा रहे एक गाड़ी चालक का तीन बदमाशों ने चाकू के बल पर मोबाइल फोन छीन पासवर्ड पूछ उसके खाते से 15 हजार 100 रुपए निकाल लिए थे। इस मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नही पाई है।

नारनौंद में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, प्रताड़ित कर सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप

क्लर्क के पद पर कार्यरत था मृतक, मृतक डिप्टी डायरेक्टर आयुषी मिश्रा पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, खेत में निगला जहर

Suicide by consuming poisonous : नारनौंद में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, प्रताड़ित कर सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप

दिल्ली-सिरसा हाईवे पर हिसार में गाड़ी चालक से लूटपाट, गाड़ी, मोबाइल फोन और रुपए छीन बदमाश फरार

Delhi-Sirsa Highway पर हिसार में गाड़ी चालक से लूटपाट, गाड़ी, मोबाइल फोन और रुपए छीन बदमाश फरार

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading