भाजपा जेजेपी उम्मीदवार गांवों में घुसने के लिए तरसे : अभय चौटाला

0 minutes, 2 seconds Read

BJP JJP candidates yearn to enter villages

इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने भरा नामांकन

3%20HSR%204 भाजपा जेजेपी उम्मीदवार गांवों में घुसने के लिए तरसे : अभय चौटाला

हिसार। हिसार लोकसभा सीट से इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के प्रधान महासचिव अभय चौटाला भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पूर्व ऑटो मार्केट में चुनाव कार्यालय का हवन कर उद्घाटन किया गया और एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा के बाद पार्टी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में शक्ति प्रदर्शन करते हुए लघुसचिवालय पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया करने का मन बना चुकी है। आज भाजपा और जेजेपी के नेता गांवों में घुसने के लिए तरस रहे हैं, लेकिन लोग उनको गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं।

Photo%20INLD%2002 भाजपा जेजेपी उम्मीदवार गांवों में घुसने के लिए तरसे : अभय चौटाला

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद किस हालात से गुजरना पड़ा। भाजपा के लोग नये नारे के साथ है, बीजेपी मोदी की गारंटी की बात करते है। देश की जनता का मोदी की गारंटी से विश्वास उठ चुका है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश को विकसित भारत बनाने की बजाय १० साल पीछे धकेलने का काम किया है। केंद्र सरकार ने दस वर्ष में बैंक में बेच दिये, एयरपोर्ट बेच दिये, अडानी का कर्ज माफ कर दिया। अभय चौटाला ने भाजपा के ४०० पार के नारे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अबकी बार भाजपा के लिए २०० पार करना भी मुश्किल हो गया है।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मैंने ४२०० किलोमीटर परिवर्तन यात्रा की और उस वक्त पूछा जो केंद्र सरकार ने आपसे १५ लाख रुपये देने का वादा किया था की पैसे आये के नहीं आये। आज किसान, मजदूर, गरीब व व्यापारी वर्ग परेशान है। कोई भी जो राष्ट्रीय पार्टी है चाहे वह कांग्रेस है या भाजपा है यह दोनों आपस में मिलीभगत कर चुनाव लड़ रहे हैं और एक दूसरे को जिताने का काम कर रही है। लोग सब समझ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता सुनैना चौटाला को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी १० लोकसभा सीटों पर इनेलो व साथी पार्टी के उम्मीदवार विजयी होंगे।

इस अवसर पर सुचित्रा चौटाला, अंजलि सिंह चौटाला, रवि चौटाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान, प्रकाश भारती, पूर्व विधायक बलवंत मायना, पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, पूर्व विधायक ओमप्रकाश गोरा, सुनील लाम्बा, महिला प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा देवी, जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय, राज सिंह मोर, राजीव राजा, कृष्णा दलाल, चत्तर सिंह स्याहड़वा, देवीलाल सिहाग, अन्नू सूरा, वेद मुंडे, बलबीर बिठमड़ा, ललिता टाक, वेदकौर पूनिया, अमित ढुल व जिला प्रवक्ता रमेश चुघ सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading