Narnaund News : 52 students of class 12th of SBS School Madha achieved merit
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़
नारनौंद की ताजा खबर: ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को तरासने में एसबीएस स्कूल माढ़ा का अहम योगदान माना जाता है। क्योंकि इस स्कूल के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में तो अपना लोहा मनवा ही रहे हैं। साथ ही खेलों में भी इस स्कूल के छात्र अपना परचम लहरा रहे हैं। हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित बाहरवीं के परीक्षा परिणाम में इस स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी सफलता का लोहा मनवाते हुए साबित कर दिया है कि वो शहरी बच्चों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं।
![]() |
SBS School Madha |
एसबीएस स्कूल माढ़ा का 12 वीं कक्षा का हर वर्ष की भांति इस बार भी शत-प्रतिशत रहा। 70 छात्रों में 52 ने मेरिट हासिल की। सभी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। जिसमें तनू ने साईस संकाय में 500 में से 482 अंको के साथ पहला, विजेता ने 475 अंको के साथ साईस संकाय में दूसरा, अन्नू व नीलम ने तीसरा
स्थान हासिल किया। ग्रामीण अंचल के छात्रों की प्रतिभा को निखारकर उनको निपुण बनाया जा रहा है ताकि वह हर क्षेत्र में आगे रहे। डायरेक्टर डॉ. सुनील चहल ने बताया कि स्कूल के छात्र पिछले कई वर्षो से सभी क्षेत्रों में खेल, सांस्कृतिक या अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल के काफी खिलाड़ी स्टेट व नेशनल खेल चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के कई विद्यार्थी पढ़ाई व खेल के कारण कई सरकारी नौकरियों में लग चुके हैं।
ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-
नेतागण अपनी सीट बेल्ट बांध लें, चुनावी जहाज उडऩे को तैयार है,
Haryana News Today: आई थी आग बुझाने खुद ही जल गई ,
Hansi NewsToday: हांसी अनाज मंडी में पीने के पानी को तरसे मजदूर, समाधान नहीं तो करेंगे आंदोलन,
ग्रीन ब्रिगेड के नाम से प्रदेश को बदनाम करने वाला व्यक्ति मांग रहा जनता से वोट : रणजीत सिंह,
कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने नारनौंद में किया ऐसा ऐलान, जेपी के ऐलान से विरोधियों की उड़ गई नींद ,
टैगोर स्कूल नारनौंद के छात्रों ने फिर रच दिया इतिहास, बाप रे बाप इतनी मैरिट ,
जांडली खुर्द के युवक युवती के अंतर्जातीय लव मैरिज मामला, युवक के घर में लगाई आग ,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.