Fun games organized in HAU : HAU सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में फन गेम्स का आयोजन

Fun games organized in HAU Community Science College

Hisar sports News : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय (Community Science College )  में संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा फन गेम्स का आयोजन ( Fun games organized ) किया गया। अधिष्ठाता डॉ बीना यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना को बढ़ावा देना और उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना था।

खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाडिय़ों में अनुशासन एवं भाईचारे की भावना कायम होती है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढकऱ भाग लेना चाहिए। खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्व है और इस प्रकार के खेलों से हम स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं। फन गेम्स में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लेमन रेस, थ्री लेग रेस, रिले रेस, बियर रेस, रिंग डांस आदि खेलों का आयोजन किया।

महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रही। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं  विभाग कर्मियों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ किरन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे
ऑक्टोपस रेस में साक्षी, अंशुल, चांदवी,महक बियर रेस में मोनिका लेमन रेस में रजनी,थ्री लेग रेस में भूमिका, मीनाक्षी, वाटर टंबलर रेस में गर्विता, रिले रेस में सोनिका, हर्षिणी, सृष्टि, मीनाक्षी ,रिंग डांस में चाहत विजेता रहे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment