नारनौंद ब्लाक के सरपंचों ने कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को दिया खुला समर्थन

0 minutes, 6 seconds Read

 Sarpanches of Narnaund block openly supported Congress candidate Jaiprakash

बीरेंद्र सिंह व उनके कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए जाऊंगा उचाना – जयप्रकाश 

002 नारनौंद ब्लाक के सरपंचों ने कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को दिया खुला समर्थन
कांग्रेस प्रत्यासी जयप्रकाश सरपंचों को पार्टी में शामिल करवाते हुए।

 हरियाणा न्यूज टूडे /सुनील कोहाड़।
नारनौंद की ताजा खबर: गांव की छोटी सरकार के मालिक सरकार की कार्य प्रणाली से नाराज हैं। सरकार को छोड़कर आज सरपंच हमारा समर्थन कर रहे है तो यह देश में बदलाव का बड़ा संकेत है। उक्त शब्द कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश ने नारनौंद के दीप पैलेश में सरपंच एशोशिएशन द्वारा आयोजित समर्थन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि सरपंच सरकार को छोड़कर हमारी नीतियों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। अब देश में बदलाव को कोई नहीं रोक सकता। 
बीरेंद्र सिंह की नाराजगी के बारे में कहां की वो अभी पार्टी में शामिल हुए हैं। कार्यकर्ताओं ने उनको कहा कि पहले जयप्रकाश हमारे बीच में आए उसके बाद प्रचार शुरू किया जाएगा। जल्द ही उचाना में बीरेंद्र सिंह व कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए जाऊंगा। भाजपा के पास जमीनी सत्र का कोई मुद्दा नहीं है। वह जात-पात के नाम पर भाईचारे को बांटने का काम कर रही है। लेकिन प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने का मन बना चुकी हैं।
सरपंच ऐशोशिएशन के प्रधान मनजीत सुलचानी ने बताया कि सभी सरपंचों ने सर्व समिति से निर्णय लिया है कि भाजपा पार्टी ने उनके साथ जो व्यवहार किया था। इस चुनाव में उनके खिलाफ प्रचार करने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रो रामभगत, डॉ राजवीर मोर, डॉक्टर कुलवंत मोर, जस्सी पेटवाड़, सरपंच मनजीत सुलचानी, रामकेश माजरा, मनदीप पाली, अशोक मिर्चपुर, सुशीला कापड़ों, सुनील राजपुरा, प्रीतम लोहान, अमरदीप, सुधीर नाड़ा, वीरेंद्र, चेयरमैन प्रदीप इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।
ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading