Haryana News Today: Sent the address of Australia to Indonesia, and cheated of Rs 26 lakh
युवक को जाना था ऑस्ट्रेलिया भेज दिया इंडोनेशिया
Haryana News Today : विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर पैसों की ठगी करने के मामलों में कैथल जिले के एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 26.20 लाख रुपए की ठगी करने आरोपी प्रताप नगर बठिंडा पंजाब निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव बरोट निवासी गुरप्रीत सिंह की शिकायत के अनुसार वह उसके भाई मनप्रीत सिंह को विदेश भेजना चाहता था। इसके लिए उसने गांव समाधां निवासी सिमरन कौर व उसके पति जतिंदर सिंह से बातचीत की। सिमरन कौर ने कहा कि वे उसके भाई का ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगवा देंगे। वह वहां पर काम भी करेगा और पैसे कमाएगा।
आरोपियों ने दलेर सिंह, उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर, लवप्रीत सिंह, दिल्ली निवासी जगप्रीत सिंह, उसकी पत्नी कुलदीप कौर, अंबाला निवासी संदीप सेठी व मुकेरिया पंजाब निवासी लखा सिंह के साथ मिलकर अलग-अलग समय में उससे 26 लाख 20 हजार रुपए ले लिए व कहा कि उसके भाई को इंडोनेशिया के रास्ते ऑस्ट्रेलिया भेजेंगे। आरोपियों ने उसके भाई को इंडोनेशिया भेज दिया और करीब एक महीने तक वहीं रखा। बाद में आगे नहीं भेजने पर उसके भाई को मजबूरन वापिस भारत आना पड़ा। यहां आकर जब उन्होंने वीजा चैक करवाया तो पता चला कि ये वीजा तो नकली है।
गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जब उन्होंने आरोपियों से अपने रुपए वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायतकर्ता अनुसार ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ 26 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज कर लिया गया। उक्त मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी को काबू किया जा चुका है। आरोपी जगप्रीत शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.