हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़
हिसार की ताजा खबर : सूर्य नगर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान महावीर कॉलोनी निवासी अमन के रूप में हुई है। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक अमन एक प्राइवेट ब्लड बैंक में काम करता था। वो शुक्रवार की सुबह करीब साढे 4 बजे हर रोज की तरह मार्निंग वॉक के लिए घर से निकला था कि जैसे ही वो सूर्य नगर फाटक के पास एक निजी स्कूल के नजदीक पहुंचा तो अज्ञात परिस्थितियों में वो ट्रेन की चपेट में आ गया। काफी समय बीत गया लेकिन अमन घर नहीं पहुंचा। घर वालों ने सोचा कि कहीं बातचीत करने लग गया होगा।
इतनी ही देर में जीआरपी पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भेज दिया और परिजनों के ब्यान पर कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.