Hisar SP ने कसा शिकंजा, झूठी शिकायत देने व ये गलती करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश

0 minutes, 12 seconds Read

Hisar SP tightened the noose, and gave instructions to take strict action against those who give false complaints and commit this mistake

Hisar SP शशांक कुमार सावन ने झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश

Hisar News Today : पुलिस की पहली प्राथमिकता जनता की तरफ होनी चाहिए। पुलिस कार्यालय या पुलिस थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ शिष्टाचार के साथ सभ्य व्यवहार करे। वहीं झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने और आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर पुलिस की पहली नजर होनी चाहिए। उक्त शब्द Hisar SP शशांक कुमार सावन ने जिला पुलिस के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी, अपराध यूनिट प्रभारियों के साथ जिला पुलिस लाइन स्थित आधिकारिक मेस में मीटिंग का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कही।

हिसार पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने में आने वाली सभी शिकायतों को सीसीटीएनएस पोर्टल पर अपलोड कर शिकायकर्ता को रसीद प्रदान करें और सभी शिकायतों का समयबद्ध निदान करे। अगर कोई शिकायतकर्ता किसी दूसरे थाने क्षेत्र की शिकायत लेकर आता है तो उसे वापस न भेजकर संबंधित थाना प्रबंधक से बात कर, उसकी शिकायत पर कार्रवाई करे। SP ने कहा कि सभी शिकायतों का फीडबैक लिया जाता है। अनुशासन में रहकर ईमानदारी से कार्य करते हुए आमजन के साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखें ।


उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ नियमनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाए। किसी भी अभियोग की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय समय सीमा में जांच पूरी करें। लंबित अभियोगों का तुरंत निष्पादन करे। महिला विरुद्ध अपराध और गुमशुदगी की शिकायत पर बिना किसी देरी के तुरंत प्रभाव से अभियोग अंकित कर कार्रवाई अमल में लाए। सटीक धारा में अभियोग अंकित कर समयबद्ध तरीके से उसका निष्पादन करे। लड़ाई झगड़े के मामलों में तुरंत कार्रवाई करे। सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गस्त कर शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हीत कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाही अमल में लाए ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधिक प्रकार की घटना घटीत होनें की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुचें । सभी प्रबंधक थाना अपने-अपने क्षेत्र मे निरंतर गस्त करें संद्विगध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैकिंग करें। आदतन अपराधियों पर विशेष रुप से नजर रखे एवं समय-समय पर उनके बारे पुछताछ करते रहे । प्रत्येक दिन निर्धारित किये गए समय अनुसार अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच करे।

 

हिसार में बस की सीट को लेकर बवाल, दो यात्रियों को मारी गंभीर चोटें, दो काबू

हिसार में बस की सीट को लेकर बवाल, दो यात्रियों को मारी गंभीर चोटें, दो काबू

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading