New bride becomes district officer after 7 days of marriage
सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर बोला हमारी बहू नहीं बेटी है डॉ. मोनिका
हरियाणा न्यूज टूडे/रवि कुमार।
सिरसा की ताजा खबर: बेटियां बोझ नहीं, वरदान है। ये शब्द सिरसा के एक परिवार ने चरितार्थ किए है। शहर के प्रेम नगर में विवाहिता की डीएचओ पद पर नियुक्ति हुई है। विवाहिता मोनिका ने बताया कि 6 दिन पूर्व उसकी शादी सिरसा में विकास लांग्यान से हुई। आज जब परीक्षा का रिजल्ट आया तो मालूम हुआ कि उसे डीएचओ के पद पर नियुक्त किया गया है। मोनिका ने बताया कि वे डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन किन्ही कारणोंं के चलते नहीं बन पाई। इसके बाद कृषि क्षेत्र चयनित किया, तो वे इस क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ती रही। अब वे डीएचओ के मुकाम तक पहुंची है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.