Road accident on Jind Safidon Road: One dead in collision between two trucks
हरियाणा न्यूज टूडे/जींद: जींद सफीदों मार्ग पर गांव लोहचब के पास दो ट्रकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें बरवाला से ट्रक में मिट्टी भरकर पानीपत जा रहे ट्रक परिचालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर दूसरे ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( Accident on jind Panipat Road)
पुलिस को दिए ब्यान में भट्टू कलां निवासी बलवंत ने बताया कि उसका साला लुदेसर निवासी सतबीर ट्रक पर परिचालक के तौर पर काम करता था। शनिवार को वो अपने ट्रक चालक हसनगढ़ निवासी कृष्ण के साथ बरवाला से ट्रक में मिट्टी भरकर पानीपत जा रहे थे कि जब वो जींद सफीदों मार्ग पर गांव लोहचब के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक को सामने से सीधी टक्कर मार दी। जिसके कारण ट्रक चालक की सीट के पीछे सोए हुए उसका साला सतबीर व कृष्ण घायल हो गए। राहगिरों ने दोनों को ट्रक से बाहर निकाला और उपचार के लिए जींद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसके साले सतबीर की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया। ( Jind Safidon Road Accident)
जहां पर उपचार के दौरान रविवार की सुबह उसके साले की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही जींद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बलवंत के ब्यान पर ट्रक एचआर 69सी-3163 के चालक के खिलाफ तेज गति से वाहन चलाने, लापरवाही बरतने व एक्सीडेंट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। ( Jind News Today)
ये खबरें भी पढ़ें:-
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.