How can I check my HBSE 10 result?
हरियाणा न्यूज टूडे/भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बाहरवीं के बाद दसवीं कक्षा का परीक्षा परीणाम रविवार को घोषित कर दिया। मार्च 2024 में आयोजित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा 2 लाख 86 हजार 714 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 95.22 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस बार हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने पहली बार सीबीएसई के पैटर्न पर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की गई है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बाहरवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम पहले ही घोषित कर दिया था और दसवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग का कार्य 8 मई को ही पूरा कर लिया गया था।
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैंन ने बताया कि रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को करना होगा ये काम
पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा,
होम पेज ओपन होने के बाद 10 कक्षा के रिजल्ट पर क्लिक करें,
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट पेज पर पहुंच जाओगे: HBSE Result Link
उसके बाद नई विंडो ओपन होगी, उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी फिल कर सबमिट करें।
ये सब करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपकी आंखों के सामने होगा।
• सैकेण्डरी नियमित एवं मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज घोषित
• बाद दोपहर से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है परिणाम
• नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 तथा स्वयंपाठी का 88.73 प्रतिशत रहा
• मुक्त विद्यालय फ्रैश कैटेगरी का परिणाम 23.61 व रि-अपीयर का 72.50 प्रतिशत रहा
भिवानी, 12 मई, 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2024 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बाद दोपहर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।
डॉ० यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए तथा 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा अर्थात् ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की आवश्यकता होगी। इस परीक्षा में 1,37,167 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,32,119 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 96.32 रही, जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 94.22 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 2.10 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला पंचकुला टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज सायं से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।
डॉ० यादव ने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 12,607 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 11,186 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं।
शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2024 (फ्रैश, रि-अपीयर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस) विषय परीक्षा का परिणाम भी आज घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर आज बाद दोपहर से देख सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 9,014 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,128 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 23.61 रही। इस परीक्षा में 5,620 छात्र बैठे थे, जिनमें से 1,257 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 22.37 रही है, जबकि 3,393 प्रविष्ठ छात्राओं में से 871 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 25.67 रही है।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 72.50 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 10,925 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 7,921 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा।
डॉ० यादव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.