Tohana News Today: टोहाना में बिजली मकैनिक की तेजधार हथियार से वार कर हत्या, रात 2 बजे शव मिलने पर पहुंची पुलिस

0 minutes, 11 seconds Read

Tohana News Today: Electric mechanic murdered with sharp weapon in Tohana

सहयोगी को रोहतक जाने की बात कह कर कल शाम 5 बजे गया था मृतक 

Screenshot_2024_0513_110639 Tohana News Today: टोहाना में बिजली मकैनिक की तेजधार हथियार से वार कर हत्या, रात 2 बजे शव मिलने पर पहुंची पुलिस
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर जाते हुए।

हरियाणा न्यूज टूडे/टोहाना: टोहाना में रात को करीब 2 बजे पुलिस थाने के फोन पर सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास खून से लथपथ हालत में एक युवक का शौक पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि किसी तेजधार हथियार से युवक के पेट और छाती परिवार किए गए हैं जिसके वजह से उसकी आंतें बाहर निकली हुई है। मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला तो मृतक की पहचान बिजली मैकेनिक के रूप में हुई। ( murder in tohana)

Screenshot_2024_0513_110555 Tohana News Today: टोहाना में बिजली मकैनिक की तेजधार हथियार से वार कर हत्या, रात 2 बजे शव मिलने पर पहुंची पुलिस
रेलवे लाइन के पास से शव को उठाते हुए।

आधार कार्ड के आधार पर पुलिस रात को ही मृतक के घर पहुंची और उसके परिजनों को बताया तो वह तुरंत थी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा बिजली टावरों पर मैकेनिक का कार्य करता है और बताया कि कल शाम को ही 5 बजे अपने सहयोगी को रोहतक जाने की बात कह कर गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक की हत्या क्यों और किन कर्म से की गई है इसका भी कोई सुराग नहीं जुट पाया है। पुलिस इस हत्या की अलग-अलग एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। ( Murder in Fatehabad)

पुलिस को मृतक की जेल से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान इंदाछोई निवासी करमजीत के रूप में हुई। जिन औजारों से करमजीत बिजली मैकेनिक का कार्य करता था उन औजारों का बैग भी उसके शव के पास ही पड़ा हुआ मिला। करमजीत की इतनी बेरहमी से हत्या के पीछे क्या कारण रहा है इसका खुलासा तो हथियारों के पकड़े जाने के बाद ही हो पाएगा। मृतक करमजीत अविवाहित था। पुलिस ने मृतक परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 ये खबरें भी पढ़ें:-

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading