सिरसा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, यात्री घायल

0 minutes, 9 seconds Read

13sirsa06 सिरसा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, यात्री घायल
रोडवेज की पलटी बस तथा बस में सवार यात्रियों को निकालने में जुटे राहगीर।

Haryana Roadways bus overturned on Sirsa Delhi National Highway

हरियाणा न्यूज टूडे/सिरसा : सिरसा दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव पतली डाबर के पास सोमवार दोपहर को सिरसा बस स्टैंड से गुरुग्राम जा रही हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। हादसे में बस चालक, परिचालक सहित करीब 20 यात्री घायल हो गए। घायलों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। फोन करने के बावजूद एंबुलैंस के देरी से पहुंचने को लेकर यात्रियों में रोष व्याप्त हो गया।


जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर को सिरसा बस स्टैंड से गुरुग्राम जाने के लिए रोडवेज की एक बस रवाना हुई। बस जब राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव पतली डाबर के समीप पहुंची तो ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चोरों तरह चीख पुकार मच गई। राहगिरों ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाला।










 बताया जा रहा है कि हादसे में बस में सवार चालक-परिचालक सहित 20 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो डिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बार एंबुलेंस भी पहुंच गई। इसके बाद लोगों ने घायलों को एंबुलेंस में बैठाया। घटना के बाद एनएच 9 पर जाम लग गया। घालयों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।


 ये खबरें भी पढ़ें:-

नारनौंद में कांग्रेस पर दहाड़े मुख्यमंत्री सैनी, कैप्टन बोले थापीमार से रहना सावधान

कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश बोल – भाजपा नेताओं ने पूंजीपतियों के आगे  टेके घुटने

मुख्यमंत्री की रैली से पहले किसान नेताओं को किया घरों में नजर बंद,

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading