Rohtak Haryana News : महम में दिवाली के दिन महिला की हत्या, खून से पलथपथ घर में पड़ा मिला शव

0 minutes, 7 seconds Read

woman was murdered on Diwali day in Meham, her body was found lying in the house soaked in blood.
घर में चारपाई पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव, बेटा बना साधु, घर में अकेली रहती थी मृतक महिला

Rohtak Haryana News :  हरियाणा के रोहतक जिले के महम कस्बे में दिवाली के दिन एक बुजुर्ग महिला की निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब दिवाली के दिन दोपहर को डिलीवरी बॉय खाना देने के लिए घर पर आया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

screenshot_2024_1031_1749522188132846158322372 Rohtak Haryana News : महम में दिवाली के दिन महिला की हत्या, खून से पलथपथ घर में पड़ा मिला शव

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के महम कस्बे में स्थित बड़े गुरुद्वारे के पास एक मकान में कृष्णा नाम की एक बुजुर्ग महिला रहती थी। आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि सुबह के समय उन्होंने मृतक महिला को ठीक-ठाक देखा था और वह घर पर अकेली ही रहती थी। लेकिन दोपहर को खाना देने के लिए जब डिलीवरी बॉय उसके घर पर आया तो काफी आवाज देने के बाद भी वह नहीं उठी तो डिलीवरी बॉय ने अंदर जाकर देखा और चारपाई से महिला को उठाने की कोशिश की लेकिन महिला नहीं उठी तो उसने कंबल हटा कर देखा तो महिला का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था।

डिलीवरी बॉय ने इसकी सूचना तुरंत ही आसपास के लोगों और वार्ड के परिषद को दी। जिन्होंने मौके पर आकर देखा और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जिसने घटनास्थल का बारीक से निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया दिया है और उसकी बेटी को सूचना दे दी है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई है। महिला के सिर पर चोट के निशान मिले हैं और उसके सिर से खून बह रहा था। मृतक महिला की उम्र करीब 80 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला सुबह 7 / 7:30 बजे तक बिल्कुल ठीक-ठाक थी और लगता है कि उसके बाद घर पर कोई आया और महिला की हत्या करके चुपचाप फरार हो गया। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज कंगाल ने में लगी हुई है ताकि महिला के हत्यारे की पहचान की जा सके।

आपको बता दें कि कृष्णा के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और उसकी एक बेटी थी जिसकी शादी दिल्ली में कर दी गई थी। कोई बेटा ना होने की वजह से कृष्णा ने एक बेटा गोद लिया था लेकिन उसने भी बड़ा होकर साधु का वेश धारण कर लिया।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading