हिसार में मिट्टी के नीचे दबने से युवक की मौत, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से किया मना | buried under soil in Hisar

young man died after being buried under soil in Hisar, his family refused to get his body post-mortemed

परिजनों ने की नौकरी और 25 लाख की मांग, सोमवार शाम को मिट्टी के नीचे दबने से मजदूर की हो गई थी मौत

Hisar Haryana News : हिसार के सेक्टर 14 पार्ट 2 में सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान ऊपर से मिट्टी की परत करने से काम कर रहे एक मजदूर की मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया और कहा कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं पीड़ित परिवार को नौकरी व 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए।

हिसार के नागरिक अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन बातचीत करते हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार के सूर्य नगर की शिव कॉलोनी निवासी दीपक अपने मजदूर साथियों के साथ हिसार के सेक्टर 14 पार्ट 2 में शिवराज लाइन की खुदाई का कार्य में लगे हुए थे सोमवार की शाम को जब सीवरेज की पुरानी लाइन को नई लाइन से जोड़कर दीपक और उसका साथी मजदूर अजीत बाहर निकलने लगे।

अजीत तो बाहर निकल गया, लेकिन दीपक के ऊपर मिट्टी की परत गिर गई जिसके कारण वह मिट्टी के नीचे दब गया। साथ काम कर रहे अजीत और अन्य मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दीपक को मिट्टी से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। अजीत ने बताया कि मिट्टी को दीपक के ऊपर से हटाने में करीब आधा घंटा का समय लग गया और दीपक आधे घंटे तक मिट्टी के नीचे दबे रहने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

मृतक दीपक। ( फाइल फोटो)

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। सुबह पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया।

मंगलवार की सुबह समाज के लोगों की मीटिंग मृतक दीपक के घर पर हुई और उसके बाद उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। वहां पर मीटिंग कर तय किया गया कि पीड़ित परिवार की तरफ से प्रशासन के सामने क्या-क्या मांगे रखनी है। कपड़े परिवार की तरफ से पुलिस के सामने मांग रखी गई थी कौशल विकास रोजगार के तहत मृतक दीपक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए और मृतक दीपक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था ऐसे में उसकी पत्नी और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 25 लख रुपए की आर्थिक सहायता की जाए। अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार और वहां पर मौजूद लोगों को समझने का काफी प्रयास किया, लेकिन मृतक के परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे और देर शाम तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी तनुज कुमार, सिटी थाना प्रभारी अमित बेनीवाल और अनाज मंडी चौकी प्रभारी विनोद कुमार सहित भारी पुलिस बल पहुंचा था। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है कि मिट्टी की परत दीपक के ऊपर कैसे गिरी। क्या सीवरेज लाइन खुदाई के दौरान ठेकेदार की तरफ से कोई लापरवाही की गई थी या किसी अन्य कारण से मिट्टी गिरी है इसकी जांच की जा रही है। पुलिस मृतक दीपक के साथ काम करने वाले मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading