Hansi News : नारनौंद से सात तोले सोने के जेवरात लेकर विवाहिता फरार, पीड़ित पहुंचा थाने, पहले महम से हुई थी लापता

Hansi News: Married woman absconded with seven tolas of gold jewellery from Narnaund, victim reached the police station, earlier she had gone missing from Meham

Haryana News Today : हिसार जिले के नारनौंद हल्के के गांव सिंघवा खास से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गई। विवाहिता के पति का आरोप है कि वह घर से जाते समय अपने साथ सोने के जेवरात भी साथ ले गई। बास थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव सिंघवा खास निवासी युवक ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी 25 अक्टूबर के दोपहर करीब 11:00 बजे अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। जब वह काफी समय तक दिखाई नहीं देते उन्होंने उसकी तलाश की परंतु कोई सुराग नहीं लगा। जब उन्होंने अपने घर आकर अपने घर में रखे सामान को चेक किया तो पता चला कि उसकी पत्नी डिंपी अपने साथ-साथ तोले सोने के जेवरात भी साथ ले गई है। इससे पहले भी यही विवाहित करीब डेढ़ साल पहले महम से अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई थी।

जोकि कुछ समय के बाद जींद महिला पुलिस थाने में पाई गई थी। उन्होंने इसकी शिकायत पहले महमपुलिस थाने में की थी। लेकिन अब यह उसके घर सिंघवा खास से लाभ हुई है तो उसने इसकी शिकायत बस पुलिस थाने में कर दी है।

पत्नी का हुलिया इस प्रकार हैः 1. नाम डिंपी, उम्र 29 वर्ष, कदः 5 फुट 1 इंच, रंगः सांवला, शरीर पतला फुर्तिला, हरे रंग का सूट सलवार, पैरो में जूती पहने हुए है।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Previous post

IPS officer पर यौन शोषण के आरोपों की चिट्ठी वायरल, शुरूआती जांच में आरोप मिले संदेहास्पद, 19 महिला कर्मियों के बयान दर्ज

Next post

Narwana Student murder case update : ढाकल के आर्यन की हत्या का खुला राज, पुलिस रिमांड पर आरोपित

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading