Hansi News Today: Scooty riders hit by car, then attacked with sticks
हांसी कोर्ट में दोस्त की जमानत करवाने गए थे स्कूटी सवार
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर : हांसी कोर्ट से मेरी अपनी दुकान पर जा रहे थे। जब अपनी दुकान पर जा रहे स्कूटी सवार 3 युवकों को एक कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। उसके बाद तीनों युवकों ने कार से उतरकर स्कूटी सवार युवक के साथ मारपीट कर उसको जान से मारने की धमकी भी दी। हांसी शहर थाना पुलिस ने एक नामजद सहित 3 युवकों के खिलाफकेस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
न्यू सुभाष नगर हांसी निवासी उमेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 17 मई की सुबह करीब 11 वह हांसी कोर्ट में अपने दोस्त राहुल की जमानत करवाने के लिए गया था। जहा पर वकील ने कहा कि एक बजे लंच होगा और लंच बाद आना। इसके बाद वे जगन्नाथ मंडी हांसी निवासी राहुल व विकास वो तीनों मेरी स्कूटी पर सवार होकर मेरी अपनी दुकान पर जा रहे थे। जब वो टेलिफोन एक्सैन्ज के पास पहुचा तो पीछे से एक गाडी चालक जिसने अपनी गाडी को गफलत व लापरवाही से चलाकर मेरी स्कुटी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद वह तीनों दोस्तों को सड़क पर गिरा दिया।
आरोप लगाते हुए बताया कि इसके बाद गाडी में से मनोज जाट नाम का एक युवक व उसके साथ 2-3 अन्य युवक नीचे उतर कर आए। उनके हाथो में लाठी डंडे थे जो उनको देखकर राहुल व विशाल मौके से भाग गए। इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि आज के बाद विशाल व राहुल के साथ दिखाई दिया तो जान से मार देगे। जिसके बाद वह सभी मौके से फरार ह गए। इस घटना मे मेरी स्कूटी को भी काफी नुक्सान पहुंचा है। इसके बाद घटना कि सुचना मेरे भाई चिराग को दी।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हिसार में जजपा को तगड़ा झटका, जजपा के युवा जिलाध्यक्ष सहित अन्य ने थामा कांग्रेस का दामन ,
युवक की जहर के सेवन से मौत, पत्नी, सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज,
Hansi News Today : दुकानदारों ने सडक़ों पर किया अतिक्रमण, राहगीर परेशान, प्रशासन बेखबर
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.