CIA Police Hisar : पुलिस की वर्दी में आए साइबर ठग, रुपए डबल करने का झांसा देकर करते हैं लोगों से ठगी, पंजाब, हिसार, जींद और कैथल जिले के युवक गिरफ्तार

0 minutes, 7 seconds Read

CIA Police Hisar: Cyber ​​thugs dressed as police officers dupe people by promising to double their money

पुलिस की वर्दी  पहन पैसे डबल करने के नाम पर आमजन से ठगी के इरादे से आए 7 व्यक्ति गिरफ्तार

Haryana News Today : साइबर ठग आए दिन लोगों को ठगी करने का नया नया तरीका अपना रहे हैं और भोले भाले लोग उनकी बातों में आकर अपने जीवन की कमाई गंवा देते हैं। CIA police Hisar ने सूचना के आधार पर आदमपुर रोड गांव कोहली वाटर वर्क्स के पास नाकाबंदी कर दो गाड़ियों में सवार 7 व्यक्तियों को काबू किया।

सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर आदमपुर रोड गांव कोहली वाटर वर्क्स के पास नाकाबंदी कर अग्रोहा मोड की तरफ से आ रही स्विफ्ट और कोरोला दो गाड़ियों को काबू किया। जिनमें 7 युवक सवार थे। कोरोला गाड़ी में एक युवक ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी हुई थी। जिस पर दीपक नाम की नाम प्लेट और साथ में बैठे व्यक्ति में सिपाही की वर्दी पहनी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछने पर कोरोला गाड़ी सवार सब इंस्पेक्टर वर्दी धारी ने अपना नाम खनौरी पंजाब निवासी अनिल, सिपाही वर्दीधारी ने हसनगढ़ हिसार निवासी अजय बताया।

गाड़ी में पीछे सिविल ड्रेस में बैठे तीन युवकों ने बेलारखा जींद निवासी रामानंद, हसनगढ़ निवासी आजाद और वार्ड नंबर 8 बरवाला निवासी संजय बताया। दूसरी स्विफ्ट गाड़ी में सवार युवकों से नाम पता उक्त तो उन्होंने अपना नाम बेलारखा जींद निवासी अजय और कुराड जिला कैथल निवासी रमन बताया। पुलिस द्वारा नियमनुसार तलाशी लेने पर आरोपियों के पास पिट्ठू बैग से कुल 27 नकली नोटो की गड्डियां बरामद हुई। प्रत्येक गड्डी के ऊपर व नीचे 500 – 500 के नकली नोट और बीच में नोट के समान कटे गए कागज के टुकड़े मिले।


उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी उपरोक्त आरोपी आम लोगों को अपने जाल में फंसाकर असली रुपए के बदले 3 गुणा नकली नकली रुपए देने का झांसा देकर लोगों से असली रुपए मंगवा लेते। और ग्राहक से रुपए लेने के बाद दूसरी टीम में फर्जी तरीके से वर्दी पहने हुए व्यक्ति रेड कर देते। पुलिस की रेड देख 3 गुणा पैसे लेने आया ग्राहक डर जाता और ये वे रुपए ठग लेते। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने सिरसा, हिसार सीमावर्ती राजस्थान क्षेत्र, आदमपुर , सरसोद और मोडाखेड़ा में ठगी की 13 वारदाते कबूली है।


बरामद स्विफ्ट गाड़ी, कोरोला गाड़ी, नकली नोटो की गड्डियां और पुलिस वर्दी को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त सभी के खिलाफ थाना आदमपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त सभी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading