Hansi News Today: While playing, fan blades entered into child head
अस्पताल में उपचाराधीन रमजोत। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर : शहर में सात साल के बच्चे का खेलते हुए अलमारी से छलांग लगाई तो उसका सिर पंखे में जा लगा, वही पंखे की पंखुड़ियां बच्चे के सिर में जाने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हांसी के पूर्व विधायक अमीरचंद मक्कड़ के आवास के पास एक मकान में पड़ोस के रहने वाले बच्चों सहित एक 7 साल का लड़का भी अपने भाई बहन के साथ खेलने के लिए आया हुआ था। बताया जा रहा है कि पड़ोसी के घर बेड के साथ बनी स्लेप पर चढ़ कर अलमारी से छलांग लगा रहा था, जिस कारण वह पंखे की चपेट में आ गया और पंखे की पंखुड़ियां बच्चे के सिर में 1 सेंटीमीटर तक घुस गया।
जिसके बाद साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने परिजनों को इस बारे सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर परिजन पहुंचे और तुरंत बच्चे को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आये। जहां डाक्टर रमजोत ने बच्चे का इलाज किया, इलाज के दौरान बच्चे के सिर में चार से पांच टांके आये है। करीब एक घंटे बाद इलाज कर बच्चे को शांत किया गया।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हिसार से गुजरने वाली कैंसिल ट्रेनें बहाल,
हांसी-महम-रोहतक रेल लाइन पर 100 की स्पीड से दौड़ेगी इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन,
Jind News Today : कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या, पति की मौेत के बाद देवर किया था करेपा,
जींद कैथल मार्ग पर हादसा : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत,
15 तोला सोना चोरी, चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.