young man from Jind district was murdered in Kaithal, Rahul had gone to his friend mama house
हरियाणा न्यूज टूडे/कैथल : बीती रात कैथल जिले के अटेला गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक जींद जिले के गांव का रहने वाला है और दो दिन पहले ही वो अपने दोस्त के साथ मामा के घर आया था। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव किला जफरगढ़ निवासी राहुल रोहतक की निजी कंपनी में नौकरी करता था और वो पांच भाई हैं। राहुल अपने ही गांव के दीपक के साथ 21 मई को दीपक के मामा के गांव अटेला गया था कि वीरवार की रात को दो पक्षों में झगड़ा हो गया और इस झगड़े में राहुल को चोटें लग गई। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही राहुल के गांव में मातम छा गया और जब राहुल और दीपक के परिजन कैथल के सरकारी अस्पताल में पहुंचे तो वहां पर दीपक, सागर, बलवान और नरमा देवी घायल मिले। जिनका उपचार किया जा रहा था।
तीहरे हत्याकांड से दहला सोनीपत जिले का गांव बिंदरौली,
मृतक राहुल के पिता राममेश्वर ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि उन्हें घायलों ने बताया है कि अटेला निवासी लखन, गुरचरण, अर्जुन ने डंडों व दरांत से उनके ऊपर हमला कर दिया। इस झगड़े में राहुल बीच में आ गया और चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
कैथल पुलिस ने राममेश्वर की शिकायत पर अटेला निवासी लखन, अर्जुन व आंधली निवासी गुरचरण के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबरें भी पढ़ें:-
अंबाला में बड़ा हादसा: बस और ट्रक में टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, दो दर्जन के करीब घायल ,
सरकार में कौन बनेगा प्रधानमंत्री? गोदी भक्त और पत्रकार में छिड़ी बहस,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.