Married woman raped in Hisar : पति से अलग रहने का दोस्त ने उठाया फायदा, होटल के कमरे में किया रेप

Married woman raped in Hisar, friend took advantage of her living separately from husband, raped her in a hotel room

पति से अलग रह रही विवाहिता से युवक ने शादी का झांसा दे कई बार किया दुष्कर्म

Haryana News Today : हिसार शहर के एक सैक्टर में रह रही 26 साल की एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर एक युवक ने कई बार दुष्कर्म किया। पति से मनमुटाव के चलते महिला अलग रहती है। महिला थाना पुलिस ने इस संबंध में नामजद नितिन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मेरी शादी साल 2018 में हुई थी और हमारा एक बच्चा है। मैं मनमुटाव होने पर साल 2020 से पति से अलग रह रही हूं और प्राईवेट जॉब करती हूं। नितिन नामक युवक से मेरी 5 महीने पहले दोस्ती हुई थी। फिर हम दोनों की आपस में बातें होने लगी। मैंने नितिन को बता दिया था कि मैं शादीशुदा हूं और मनमुटाव के चलते पति से अलग रह रही हूं। नितिन ने कहा था कि तुम पति को तलाक दे दो, हम दोनों शादी कर लेंगे।

शिकायत में बताया गया कि नितिन 31 अगस्त को मिलने आया। वह मुझे मटका चौक के पास एक होटल में ले गया। फिर उसने कमरा बुक करवाया। उसने उस रात शादी का झांसा देकर मेरे साथ चार-पांच बार शारीरिक संबंध बनाए। उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और बाद में बातचीत करनी बंद कर दी। वह अब शादी करने से इनकार कर रहा है। महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिसार में शादी से दो दिन पहले युवती घर से भागी, सोमवार को आनी थी बारात

Marriage in Hisar : हिसार में शादी से दो दिन पहले युवती घर से भागी ! Girl ran away from home two days before marriage in Hisar

Haryana CM Nayab Saini ने दिल्ली सरकार पर बोला हल्ला : केंद्र से मिले पैसे का क्या किया दिल्ली सरकार ने

Haryana CM Nayab Saini ने दिल्ली सरकार पर बोला हल्ला : केंद्र से मिले पैसे का क्या किया दिल्ली सरकार ने

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading