Rewari Crime News : दो घरों में सेंधमारी कर नकदी और जेवरात चोरी

Rewari Crime News: Two houses burglarized and cash and jewellery stolen

Haryana News Today: रेवाड़ी जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर सेंधमारी कर नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शहर के सेक्टर तीन में रहने वाले अनिल आरोड़ा ने बताया कि वह 13 अक्टूबर को अपनी मां को दवा दिलाने के लिए परिवार के साथ गुरुग्राम गया हुआ था। रात को चोरों ने उसके घर के गेट का ताला तोड़कर टेलीविजन, नल का सामान व कुछ नकदी चोरी कर ले गए। कुछ दिन बाद जब वह घर पहुंचें तो सामान बिखरा हुआ था। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक अन्य मामले में गांव खिजूरी में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 10 हजार की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस को दी शिकायत में पूर्ण सिंह ने बताया कि वह फैक्टरी में काम करता है। 18 अक्टूबर को उसके घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ कर करीब 10 हजार की नकदी, तीन सोने के ओम, दो जोड़ी सोने के टोपस, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने की अंगूठी व एक जोड़ी सोने की झुमकी चोरी कर ले गए। जब उसकी पत्नी घर पहुंची तो घर का सामान बिखरा हुआ था। इसे बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

आभूषण चोरी का तीसरा आरोपित गिरफ्तार

रेवाड़ी जिले की कोसली क्राइम ब्रांच की टीम ने घर में घुसकर जेवरात चोरी के मामले में तीसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला बल्लुवाड़ा के रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई है है। मामले में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस के अनुसार गांव गोकलगढ़ के रहने वाले महावीर की शिकायत पर पुलिस ने जेवरात व नकदी चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों आसियाकी गोरावास के हर्ष व खेड़ा आलमपुर के रहने वाले हर्ष को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। दोनों से 31500 रुपये व सोने की चूड़ी व नग बरामद किया गया था।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Previous post

New method of alcohol smuggling : शराब तस्करी का नया तरीका, शराब का आनलाइन आर्डर और कोरियर से सप्लाई

Next post

Electricity Theft was Attacked in Haryana : हरियाणा में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, Je व दूसरे पक्ष की महिलाएं अस्पताल में दाखिल

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading