सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी हिसार लोकसभा चुनाव की मतगणना, इन विधानसभा सीटों के मतों की गणना होगी हिसार में

0 minutes, 16 seconds Read

 लोकसभा चुनाव ड्यूटी की मानदेय राशि उपलब्ध करवाने में देरी करने पर नपेंगे अधिकारी :  जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया

Counting of votes for Hisar Lok Sabha elections will be done under the surveillance of CCTV cameras, votes for these assembly seats will be counted in Hisar

मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ मतगणना स्टाफ का प्रथम रेंडमाइजेशन

28%20DIPRO%20Photo%2003 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी हिसार लोकसभा चुनाव की मतगणना, इन विधानसभा सीटों के मतों की गणना होगी हिसार में
मतगणना हेतु प्रथम रेंडमाइजेशन कार्य की अध्यक्षता करते जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया।


हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने कहा कि 4 जून को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना कार्य संपन्न करवाया जाएगा। इस उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।


यह जानकारी उन्होंने स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की हिसार संसदीय क्षेत्र (04) में लोकसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। इसके लिए उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार से 4 जून को होने वाले मतगणना कार्य को भी संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। 











उन्होंने कहा कि हिसार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 9 विधानसभा क्षेत्रों में से 7 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य स्थानीय महावीर स्टेडियम एवं पंचायत भवन में किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें। सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त, स्वच्छ, ठंडा पेयजल व निर्बाध बिजली की आपूर्ति व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था होनी चाहिए। इन व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना केंद्रों पर फायर ब्रिगेड तथा एंबुलेंस की गाड़ी डॉक्टरों सहित उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके।


     जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव ड्यूटी कर रहे अधिकारियों तथा कर्मचारी को चुनावी ड्यूटी की मानदेय राशि मिलने में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एक सप्ताह के अंदर सभी कर्मियों को मानदेय राशि मिल जानी चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस संबंध में 11 जून को समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी।


सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना :
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि 4 जून को सुबह 8 बजे मतों की गणना का कार्य शुरू होगा। हर मतगणना केंद्र में 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। मतगणना टीमों का भी गठन कर लिया गया है। मतगणना कार्य को निर्बाध तरीके से संपन्न करवाने के लिए कुछ मतगणना टीमें रिजर्व भी रखी गई हैं। इनके अलावा माइक्रो ऑब्जर्वरों की ड्यूटी भी मतगणना केंद्र में निर्धारित कर दी गई है। पोस्टल बैलट मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। इनके लिए भी मतगणना टीमों का गठन कर लिया गया है प्रत्येक टीम में चार सदस्यों को रखा गया है।


30 मई को होगी मतगणना कर्मियों की प्रथम रिहर्सल :
उन्होंने बताया कि मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी तथा व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने की उद्देश्य को लेकर सभी मतगणना कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा। प्रथम प्रशिक्षण शिविर 30 मई को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार द्वितीय प्रशिक्षण शिविर 3 जून को इसी सभागार में सायं 3 आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 जून को ही मतगणना कर्मियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य भी पूरा किया जाएगा।


बैठक में एसीयूटी कनिका गोयल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जयवीर यादव, मोहित महाराणा, प्रवीण कुमार, अजय चोपड़ा, नरेंद्र सिंह, चेतना चौधरी, पोस्टल बैलट नोडल अधिकारी राजेश खोथ, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, डीआईओ अखिलेश सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां कब से हैं, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां के बाद स्कूल कब खुलेंगे,

हांसी के सिविल अस्पताल में नवजात बच्चे का ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन, बच्चा स्वस्थ,
राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन! Online application for admission in government polytechnic institutes
गर्मी में आत्महत्या के मामलों में इजाफा, आग उगलती गर्मी का ये साइड इफेक्ट चिंतनीय,
हरियाणा शिक्षा विभाग का टाबर उत्सव कार्यक्रम क्या है? What is the Tabar Utsav program of Haryana Education Department?,
आसमान से बरस रही आग से धधक रहा हरियाणा, आसमान से बरस रहे शौले,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading