हिसार में सिलेंडर ब्लास्ट: सलेमगढ़ गांव में सिलेंडर फटने से पांच बुरी तरह से झुलसे, आस-पड़ोस के लोग भी आए चपेट में

0 minutes, 13 seconds Read

 Cylinder blast in Hisar: Five people got badly burnt due to cylinder explosion in Salemgarh village

Photo_1716898665231 हिसार में सिलेंडर ब्लास्ट: सलेमगढ़ गांव में सिलेंडर फटने से पांच बुरी तरह से झुलसे, आस-पड़ोस के लोग भी आए चपेट में
सलेमगढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट वाले घर के बाहर की तस्वीरें। 

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर: हिसार जिले के सलेमगढ़ गांव मंगलवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल यहां पर एक घर में रखें रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर ब्लास्ट की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह से झुलूस गए।‌ सिलेंडर में ब्लास्ट होते ही पूरा गांव धमाके की आवाज से दहल उठा और पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। लोग तुरंत ही घटनास्थल की तरफ दौड़े और घायलों को लेकर हिसार के अस्पताल में पहुंचे। 

गांव सलेमगढ़ में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में रहने वाले लोग इसकी चपेट में आ गए। जब सिलेंडर से धीरे-धीरे गैस रिसाव हो रहा था और उसमें आग लगी हुई थी तो आज पड़ोस के लोग जब घर के अंदर जा रहे थे तो एकदम से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और लोगों को आग लग गई। साथ ही आग का गोला बाहर गली तक पहुंच गया की चपेट में आने से गली में खड़ी कुछ महिलाएं भी आ गई और बुरी तरह से झुलस गई। इस पूरे घटनाक्रम की लाइव वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

गांव सलेमगढ़ में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा !  सिलेंडर ब्लास्ट से झुलसे लोग

सिलेंडर ब्लास्ट में घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। जैसे ही सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और जोर का धमाका हुआ तो गांव के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। 

आदमपुर खंड के गांव सलेमगढ़ के घर में शाम करीब 5 बजे चाय बनाते समय 5 किलोग्राम वाला छोटा गैस सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। इस दाैरान दो महिलाओं समेत 5 लोग झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की घटना के बाद सूचना पर माैके पर पहुंची दमकल की गाड़ी से आग को बुझाया गया। आग लगने का कारण गैस लीक होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सलेमगढ़ गांव के कुलदीप का परिवार घर पर था। शाम करीब 5 बजे मीरा ने चाय बनाने के लिए रसाेई में गैस चूल्हा जलाने का प्रयास किया तो अचानक आग भड़क गई। इसके बाद सिलिंडर में जोरदार धमाका हुआ। परिवार के दो सदस्य तेजी से भागकर घर से बाहर निकले। दोनों बुरी तरह से झुलसे हुए थे। अमित ने बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। वह अपनी बुआ सिलोचना के घर आया था। कुलदीप के घर सिलिंडर फटने की आवाज सुनकर उसकी बुआ सिलोचना, दीपचंद सोनी, दिनेश गए तो वे भी झुलस गए। 
झुलसे सभी लोगों को हिसार के सोनी बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुलदीप व मीरा की हालत अधिक गंभीर होने के चलते दिल्ली रेफर किया गया है।इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रात करीब 11 बजे हिसार के सत्य नगर में छोटा सिलिंडर फट गया था। इस हादसे में 3 वर्षीय बच्चे की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। प्रवासी मजदूरों के कमरे के साथ वाले कमरे में भी आग से सारा सामान जल गया था।

ये खबरें भी पढ़ें :-

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी हिसार लोकसभा चुनाव की मतगणना, इन विधानसभा सीटों के मतों की गणना होगी हिसार में ,

हरियाणा में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां कब से हैं, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां के बाद स्कूल कब खुलेंगे,

तलवंडी राणा से हिसार एयरपोर्ट के साथ वाली रोड से आने वाले वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी, ये गलती करते ही कटेगा चालान ,

हांसी के सिविल अस्पताल में नवजात बच्चे का ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन, बच्चा स्वस्थ,
राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन! Online application for admission in government polytechnic institutes
गर्मी में आत्महत्या के मामलों में इजाफा, आग उगलती गर्मी का ये साइड इफेक्ट चिंतनीय,
हरियाणा शिक्षा विभाग का टाबर उत्सव कार्यक्रम क्या है? What is the Tabar Utsav program of Haryana Education Department?,
आसमान से बरस रही आग से धधक रहा हरियाणा, आसमान से बरस रहे शौले,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading