मौसम अपडेट- उत्तर भारत में भीषण गर्मी से अब जल्द ही राहत मिलने वाली है क्योंकि 1 जून को पहाड़ी इलाकों पर पहुंच रहा है मध्यम दर्जे का पश्चिमी विक्षोभ जिसके चलते 2-3 जून से राजस्थान हरियाणा पंजाब दिल्ली पश्चिम उत्तर प्रदेश में आंधी बारिश की गतिविधियां शुरू होगी! इसके अलावा राजस्थान हरियाणा और दिल्ली में अगले 2-3 दिनों तक मौसम में थोड़ा बहुत बदलाव होता रहेगा जिसके चलते दोपहर बाद हल्की बादलबाही या आंधी के साथ बुंदाबांदी देखने को मिलती रहेगी! फिलहाल तेज बारिश 2-3 जून से देखने को मिलेगी। ( Top 50 Hindi News Today: weather update in India )
ये खबर भी पढ़ें :- हिसार में हादसा : बाइक पर जा रहे युवक पर चौथी मंजिल से गिरा टिन और लोहे की एंगल, मौके पर ही मौत,
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…पीएम मोदी के पूरे कार्यकाल में रोजगार बनने का काम लगभग ठप्प हो गया है। हमारे देश में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है… चाहें आप जितनी भी मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाएं-लिखाएं बेरोजगारी पूरे देश में फैली है… भाजपा की जो नीतियां हैं उन्होंने छोटे कारोबारों को बहुत नुकसान दिया है…”।
ये खबर भी पढ़ें :- हिसार में आढ़ती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, किसान की फसल के दो लाख रुपए नहीं देने का आरोप,
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…पीएम मोदी के पूरे कार्यकाल में रोजगार बनने का काम लगभग ठप्प हो गया है। हमारे देश में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है… चाहें आप जितनी भी मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाएं-लिखाएं बेरोजगारी पूरे देश में फैली है… भाजपा की जो नीतियां हैं उन्होंने छोटे कारोबारों को बहुत नुकसान दिया है…”।
ये खबर भी पढ़ें :- उचाना से सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली सहित चोरी, अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज,
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने इनको 40 में से 39 सांसद दिया। गुजरात से ज्यादा सांसद दिया लेकिन सबकुछ गुजरात को मिलेगा और बिहार को ठेंगा मिलेगा। ऐसा नहीं होगा इसलिए इस बार बिहार की जनता इन लोगों को सबक सिखाएगी।”
ये खबर भी पढ़ें :- नेशनल हाईवे पर महम के पास हादसा, ट्रक ट्राला में टकराई कैंटर, एक की मौत, तीन घायल,
शिमला, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “चुनौती नहीं है। मैं किसी भी उम्मीदवार के लिए ज्यादा नहीं बोलूंगा लेकिन भाजपा को सोच-समझकर टिकट देनी चाहिए। यदि कोई राजनीति में आता है तो उसमें ठहराव होना चाहिए, मुद्दों की पकड़ होनी चाहिए… मुझे नहीं लगता उनमें(कंगना रनौत) कोई गंभीरता है या मुद्दों की पकड़ है।” ये खबर भी पढ़ें :- मतगणना को लेकर तेज हुई प्रशासनिक तैयारियां,
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे तुरंत दिल्ली भर में 200 टीमें तैनात करें, ताकि पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने और निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के उपयोग पर नकेल कसी जा सके। ये खबर भी पढ़ें :- आसमान से बरस रही आग से धधक रहा हरियाणा, आसमान से बरस रहे शौले पारा पहुंचा 50 के करीब ,
आतिशी ने निर्देश दिया कि कल सुबह 8 बजे (30.05.2024) से टीमें तैनात की जाएंगी, और पानी की बर्बादी करने वाले किसी भी व्यक्ति पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट दिया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा के कॉलेजों में दाखिले के लिए 3 जून से आवेदन शुरू,
तमिलनाडु: वन विभाग ने नीलगिरी में 30 फीट गहरे कुएं में गिरे हाथी के बच्चे को बचाया। वन विभाग द्वारा तकरीबन 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात ‘रेमल’ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
कर्नाटक: जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने यौन उत्पीड़न मामले में बेंगलुरु सत्र न्यायालय में अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की।
*दिल्ली के मुंगेशपुर में सबसे अधिक तापमान 51.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया: आईएमडी*
जालंधर, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पंजाब में 13 की 13 सीट पर जनता मन बना चुकी है क्योंकि पिछले दो साल की जो हमारी सरकार है। हमने यहां बिजली फ्री कर दी है, मोहल्ला क्लिनिक बना रहे हैं, स्कूल-अस्पताल बना रहे हैं, रोजगार दे रहे हैं, तो 13 सीटें आने चाहिए।”
*कानपुर देहात : संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री में लगी भीषण आग*
फैक्ट्री में नही थे आग बुझाने के उपकरण
पहले भी फैक्ट्री की लापरवाही के गई नाबालिग की जान
फैक्ट्री मालिक सहित कर्मचारियों पर लगे थे गम्भीर आरोप
नाबालिग बच्चों से फैक्ट्री में कराई जाती थी मजदूरी
फैक्ट्री में गोल्डी मसाले के बनते हैं रैपर
औद्योगिक क्षेत्र में आग का तांडव
रानियां थाना क्षेत्र में लगी आग।
दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “486 सीटों पर चुनाव हो चुका है और पहले दो चरण के बाद ही ये स्पष्ट हो गया था कि INDIA गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा।..और इसमें कोई संदेह नहीं है कि 4 तारीख को निवर्तमान पीएम गोइंग आउट हो जाएंगे। INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और 5 साल INDIA गठबंधन की सरकार स्थिर सरकार और जिम्मेदार सरकार जरूर बनेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है… “
*हिमाचल में गर्मी ने तोड़े रिकाॅर्ड, पहली बार ऊना में 46.0 डिग्री पहुंचा पारा*
प्रचंड गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में बुधवार सबसे गर्म दिन रहा। बुधवार को ऊना में अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया
हिमाचल प्रदेश में प्रचंड गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में बुधवार सबसे गर्म दिन रहा। बुधवार को ऊना में अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पहली बार ऊना में अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इससे पहले 23 मई 2013, 21 जून 2005 और 10 जून 2019 को ऊना में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। उधर, शिमला में वर्ष 2012 के बाद 11 सालों में पहली बार शिमला का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बुधवार को को बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर और ऊना जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। गुरुवार के लिए मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 30 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 मई से 4 जून तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ चलने की संभावना जताई है। उधर, अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है।
कहां पर कितना अधिकतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में)
ऊना 46.0
नेरी 46.3
बिलासपुर 44.5
धौलाकुआ
चण्डीगढ / हरियाणा में 2019 में मोदी लहर ने बिगाड़ा एग्जिट पोल का गणित, भाजपा ने दसों सीटों पर जमाया था कब्जा
“गुड़गांव / बिना विकास किए प्रदेश को कर्ज में डुबो गई भाजपा सरकार- उदयभान
भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया। कांग्रेस शासन के समय प्रदेश पर 70 हजार करोड़ का कर्ज था, लेकिन भाजपा सरकार ने बिना विकास कार्य किए ही प्रदेश को साढ़े चार लाख करोड़ का कर्जदार बना दिया। वर्तमान में प्रदेश की भाजपा सरकार अल्पमत में चल रही है।”
भिवानी / “Haryana Board ने सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षाओं का Schedule जारी किया”।
पीएम मोदी के ‘ध्यान’ पर बवाल, कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, सिंघवी बोले- 1 जून के बाद जो मर्जी करें
रतिया सदर थाना के गेट पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना से रात को मोबाइल फोन व गैस सिलेंडर चोरी थाने के गेट पर चोरी हो रही है निकम्मा शासन-प्रशासन लोगों को कया इंसाफ देगा
पगड़ी सम्भाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा
दानापुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, “इस देश के प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और मुद्दों की बात नहीं करते हैं। इस देश का मुद्दा क्या है? इस देश का मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है… पीएम का एक पसंदीदा विषय है विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, अपने दल में शामिल करना और जो उनके दल में शामिल नहीं होते हैं, उन्हें जेल भेजना…”।
पटना, बिहार: सरकारी स्कूलों में छात्रों के बेहोश होने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में लोकतंत्र नहीं रह गया है, ना सरकार रह गई है केवल अफसरशाही रह गई है… स्कूल के समय को लेकर मुख्यमंत्री की बात भी नहीं सुनी जाती है। मुख्यमंत्री इतने कमजोर क्यों हो गए हैं? 47 डिग्री तापमान है लू चल रही है, छोटे बच्चों का ध्यान देना चाहिए। डॉक्टर भी सलाह देते हैं कि लू में मत निकलो। बिहार के स्कूलों की आधारभूत संरचना भी उस तरह का नहीं है कि स्कूलों में बच्चें सुरक्षित रहेंगे। ये दिखा रहा है कि मुख्यमंत्री को इन लोगों ने घेर रखा है।”
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “…ये चुनाव कांग्रेस या INDIA गठबंधन अकेले नहीं लड़ रहा है, भारत की जनता परिवर्तन के लिए लड़ रही है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस बार 4 तारीख को सत्ता परिवर्तन होगा और INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।”
हरियाणा में सीटों का सटीक आकलन करना इस बार बहुत मुश्किल है!
क्योंकि इस बार वोटिंग पैटर्न काफी बदला हुआ है और वोटरों के मिजाज को समझना-पकड़ना काफी टेढ़ा साबित हो रहा है। खासकर सभी जातियों में वोटों का बिखराव इस चुनाव की सबसे बड़ी खासियत रही है। इस बार के चुनाव में बीजेपी के लिए मोदी का चेहरा और कांग्रेस के लिए जनता को बीजेपी सरकार द्वारा दी गई मुश्किलें मुद्दा बनी हुई थी। यह चुनाव सरपंची के चुनाव की तरह व्यक्तिगत मुद्दों के आसपास ज्यादा रहा। इतना तय है कि भाजपा को सारी वोट केवल मोदी के नाम पर ही मिली हैं क्योंकि प्रत्याशियों को तो केवल गालियां दी जा रही थी।
क्या हरियाणा भाजपा ने अपनी रिपोर्ट में बड़ी चतुराई से टफ मुकाबले वाली सीटों में से हिसार को जानबूझकर निकाला है?
क्या इस बार रोहतक वाला खेला हिसार में करने की योजना है? रोहतक में पिछली बार बैलेट पेपर वाली वोट जो कि पहले गिनी जाती हैं उन्हें नहीं गिना गया, बल्कि बाद में गिना गया। जिसके कारण गड़बड़ी के आरोप लगे।
उस रिपोर्ट में रोहतक व सिरसा में बीजेपी की कन्फर्म हार है और 4 सीटों सोनीपत, अम्बाला, कुरुक्षेत्र एवं भिवानी-महेंद्रगढ़ को शामिल किया है। जबकि करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद एवं हिसार को कन्फर्म जीत वाली सीटों में शामिल किया है।
जबकि यह सभी को मालूम है कि हिसार किसी भी हालत में भाजपा की कन्फर्म जीत वाली सीट कोई नहीं कह सकता, बल्कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा क्लोज फाइट ही यही है।
रेमल तूफान पूर्वोत्तर में (REMAL Cyclone) जमकर तबाही मचा रहा है. तूफान की वजह से पूर्वोत्तर में करीब 33 लोगों की मौत (Northeast Death) हो गई है.अकेले मिजोरम में 28 लोगों की जान गई है, वहीं करीब 10 लोग लापता हैं. मेल्थम में पत्थर की खदान ढहने से 14 की मौत हो गई. असम में चार लोगों की जान रेमल तूफान की वजह से गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं.
रेमल तूफान की वजह से जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए मिजोरम सरकार ने 4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही आज स्कूल बंद रखने का भी ऐलान किया गया है. तूफान की वजह से अरुणाचल प्रदेश और असम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं इंफाल में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. रेमल तूफान की वजह से असम, त्रिपुरा में बिजली गुल हो गई है और इंटरनेट भी बंद है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.