Maharashtra and Jharkhand election date: Election bugle sounded in Maharashtra and Jharkhand, counting of votes will be done on November 23
BREAKING NEWS Maharashtra and Jharkhand election date
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। चुनाव 20 नवंबर को होगा।”
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। चुनाव 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।”
BREAKING NEWS
दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है। महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं, इस बार भी हम PWD और महिलाओं द्वारा संचालित बूथ बनाएंगे।”
दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिसमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है… झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे…”
झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग। 23 को मतगणना।
चुनाव डेट-
महाराष्ट्र – 20 नवम्बर ( एक चरण में)
झारखंड – 13 नवंबर और 20 नवंबर ( 2 चरण में)
साथ में 1 लोकसभा वायनाड और 47 विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव- 13 नवम्बर
महाराष्ट्र में लोकसभा सीट पर उप चुनाव-20 नवंबर
वोटों की गिनती- 23 नवंबर
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.