जींद में डबल मर्डर : पति-पत्नी की तेजधार हथियार से काटकर हत्या, बेटी पर भी वार, इतनी बड़ी वारदात के पीछे की वजह जानकर पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी

0 minutes, 13 seconds Read

Double murder in Jind: Husband and wife murdered by cutting with sharp weapon 

बिशनपुरा गांव में रात को तेजधार हथियारों से हमला


AVvXsEjZpSxUoBIsiTVACWaZiAuRR1mqQh7oFafBeCwvOiRMshlzUZnBX7UqCBSH54KI4jYSb1mNyTG_AucXlno9fbggIEplaF_5MwoMQqGpTVYYkLHCnxnjAEssmAF81gzyO00iBiMqDsc4LBsCX13yBHZmJ9sJLyPLD4wa-znUXMSBXmQiYUxmMW0YVIcYBts जींद में डबल मर्डर : पति-पत्नी की तेजधार हथियार से काटकर हत्या, बेटी पर भी वार, इतनी बड़ी वारदात के पीछे की वजह जानकर पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी

हरियाणा न्यूज/जींद : जींद जिले के नजदीकी गांव बिशनपुरा म ें बीती रात एक दंपति की तेजधार हथियारों से काटकर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए  रोहतक  पीजीआई रैफर किया गया है। पुलिस मामले  की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिशनपुरा निवासी कर्णसिंह, उसकी पत्नी सुनीता और बेटी अंजू बुधवार की रात को  खाना खाकर अपने मकान में सो गए थे। जब वो तीनों सो रहे थे तो बिरौली निवाासी नवीन उर्फ मोनू उनके घर में घुस गया और गहरी नींद में कर्ण सिंह व उसके परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। नींद में होने के कारण तीनों को संभालने का मौका नहीं मिला और इस हमले में दंपति सहित उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। 

Photo_1717674065066 जींद में डबल मर्डर : पति-पत्नी की तेजधार हथियार से काटकर हत्या, बेटी पर भी वार, इतनी बड़ी वारदात के पीछे की वजह जानकर पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी

हमले में मची चीख पुकार सुनकर आस पड़ौस के लोग मौके पर पहुुंचे त  नवीन उर्फ मोनू मौके से फरार हो गया। जब पड़ौसी कर्ण सिंह के मकान में पहुंचे तो तीनों खून से लथपथ हालत में पड़े हुुुए थे। तीनों को तुरंत ही जींद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने कर्णसिंह व उसकी पत्नी सुनीता  को मृत घोषित कर दिया।  वहीं उनकी बेटी अंजू की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया। इस डबल हत्याकांड की सूचना मिलते ही जींद सदर थाना पुलिस  तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कारवाई शुरू कर दी है। 

पुलिस जांच में सामने आया कि करण सिंह ने अपनी बेटी अंजू की शादी करीब 3 साल पहले बिंदराणा गांव में की थी। शादी के कुछ समय तक तो अंजू अपने पति के साथ अपनी ससुराल में रही लेकिन उसके बाद वह बिरौली निवासी नवीन और मोनू के साथ भाग गई और नवीन और मोनू के साथ रहने लगी। काफी समय परिवार से दूर रहने के बाद करीब तीन महीने पहले अंजू अपने पिता के घर बिशनपुरा गांव आ गई। माता-पिता ने समझाया तो अंजू दोबारा से शादी करने के लिए राजी हो गई। अंजू की दोबारा शादी की भनक नवीन को लग गई तो वह गुस्से से लाल पीला हो गया और रात को करण सिंह के घर में घुसकर तेज धारा हथियार से हमला कर करण सिंह और उसकी पत्नी सुनीता की हत्या कर दी। जबकि अपनी प्रेमिका को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।

ये भी पढ़ें:-
हरियाणा में चल रही भाजपा विरोधी लहर, विधानसभा में होगा बीजेपी का सूपड़ा साफ: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पूर्व मंत्री एवं जजपा विधायक अनूप धानक के बूथ पर नैना चौटाला को मिले इतने वोट
सिरसा में रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, एक झुलसा,
ELECTION TO Hisar PARLIAMENT CONSTITUENCY Narnaund Result : हिसार लोकसभा के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले, देखें लिस्ट बूथ के हिसाब से
सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी शैलजा को किस विधानसभा से कितने वोट मिले, पूरी डिटेल के साथ देखें
सोनीपत लोकसभा सीट पर मतगणना रोकने को लेकर हंगामे के बीच कांग्रेस प्रत्याशी जीते: रोहतक से दीपेन्द्र हुड्डा 3 तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीते,
JP won Hisar Lok Sabha election : जेपी ने जीता हिसार लोकसभा चुनाव; रणजीत सिंह मतगणना छोड़ बीच में निकले, कैप्टन व कुलदीप बिश्रोई के गढ़ में भी जेपी की सेंधमारी

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading