Hansi News : See the list of who can win from which village of Narnaund constituency, data received from villagers
Haryana News Today : नारनौंद विधानसभा चुनाव 2024 प्रचार से लेकर मतदान तक अपने रोचक मुकाबले में पहुंच गया। जहां इस सीट पर एक तरफा माहौल बताया जा रहा था वहां अंतिम तक माहौल बदला बदला नजर आने लगा और भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु जहां पर पिछड़ते हुए नजर आ रहे थे उन गांव से मिले आंकड़ों के मुताबिक कैप्टन अभिमन्यु कांग्रेस के जस्सी पेटवाड़ को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब पूर्ण रूप से तस्वीर तो 8 अक्टूबर को चुनावी परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगी की किस गांव ने किस प्रत्याशी को कितने वोटो की लीड दी है लेकिन हरियाणा न्यूज टुडे ने जो आंकड़े जुटाए हैं वो चौंकाने वाले साबित हो सकते हैं। Narnaund assembly election 2024 Exit Poll
देखें लिस्ट जस्सी पेटवाड़ किन किन गांवों से कितनी लीड ले रहा है
महजत गांव से 200 वोटो से जस्सी पेटवाड़ आगे
मसुदपुर गांव से 350 वोटों से
डाटा गांव से 1000
गुराना गांव से 500
मोठ करनैल से 100
राजपुरा गांव से 150
सिसाय गांव से 2500
खानपुर 500
कापड़ो गांव से 1000
कोथ कलां व खुर्द से 1000
नाड़ा गांव से 400
किन्नर गांव से 100
मिर्चपुर गांव से 800
गामड़ा गांव से 300
हैबतपुर से 150
राखी गांव से 1500
बुडाना गांव से 1000
मिलकपुर गांव से 800
जामनी गांव से 1000
पेटवाड़ से 5500
बडाला से 1200
बास गांव से 1000
भकलाना गांव से 500
सिंघवा खास से 1000
मदन हेड़ी गांव से 1500
सीसर गांव से 300
पुट्ठी गांव से 700
धर्म खेड़ी 200
भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु इन गांवों से ले रहे हैं लीड
गांव खांडा खेड़ी से 4500
नारनौंद 3000
मोठ रांगड़ान से 500
ढाणी कुम्हारान 200
गढी अजीमा 100
लोहारी राघो 1000
माजरा गांव से 500
माढ़ा गांव से 150
ढ़ाणी ब्रह्माणान 200
पाली गांव से 350
राजथल 800
कागसर 300
खेड़ी जालब 200
खरबला 800
रोशन खेड़ा 400
सिंधड़ गांव से 100
उगालन से 300
सुलचानी 200
बाकी बचे हुए गांवों में बराबर की टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भैणी अमीरपुर गांव को छोड़कर इनेलो प्रत्याशी उमेद लोहान कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आ रहे और ना ही आप प्रत्याशी रणबीर लोहान कहीं मुकाबले में दिखाई दे रहे हैं।
नोट :- ये आंकड़े मतदान के बाद ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन मतदान से पहले के आंकड़ों में जस्सी पेटवाड़ 30 हजार से ज्यादा मतों से जीत रहा था। परंतु डेरा फेक्टर, चुनाव से एक दिन पहले कैप्टन अभिमन्यु की सक्रियता से आकड़ों में आए परिवर्तन के आधार पर दर्शाए गए हैं। परंतु हम इनकी पुष्टि हम नहीं करते, चुनाव परिणाम के दौरान ईवीएम से निकले आंकड़े ही अंतिम व पुख्ता आंकड़े होंगे। इन काल्पनिक आंकड़ों को अंतिम रिजल्ट ना समझा जाए।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.