Dispute during voting in Narnaund, supporters of Captain Abhimanyu and Jassi Petwad clashed , Narnaund News
Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खांडा खेड़ी में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के समर्थक आपस में भिड़ गए तो पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़े कर विवाद को शांत करवाया। वही लोहारू विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी ने ड्यूटी मेजिस्ट्रेट पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। हालांकि प्रशासन द्वारा इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है और ना ही इसकी पुष्टि हरियाणा न्यूज टूडे करता है।
![Haryana News screenshot_2024_1005_1043052061493806194583379 नारनौंद में मतदान के दौरान विवाद, कैप्टन अभिमन्यु समर्थक और जस्सी पेटवाड़ के समर्थक भिड़े](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/10/screenshot_2024_1005_1043052061493806194583379.png?w=820&ssl=1)
सोशल मीडिया पर हिसार जिले की नारनौंद विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले गांव खांडा खेड़ी एवं पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के पैतृक गांव खांडा खेड़ी में बोगस पोलिंग को लेकर या किसी अन्य विवाद को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी के समर्थक आपस में भीड़ गए। विवाद को बढ़ता देख वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पोलिंग स्टेशन पर झगड़ा करें लोगों को वहां से बाहर निकाल।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी गांव के वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करवा रहे हैं और पोलिंग बूथ को हाईजैक किया हुआ है। जब उनके एजेंट द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि प्रशासन सरकार और भाजपा प्रत्याशी के दबाव में आकर उनके पक्ष में मतदान करवा रहा है ऐसे में चुनाव आयोग को इस पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
यह की मैं राजबीर सिंह पुत्र भरत सिंह गावं फरटिया भीमा तहसील लोहारु, जिला भिवानी का हु और अब भारतीय काँग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में हल्का लोहारु से चुनाव लड़ रहा हु ।
- यह है की दिनाँक 05-10-2024 को गावं सिंघानी मे ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री अरविन्द हुडा द्वारा चुनाव मे बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में जबरदस्ती मतदान करवा रहा है और सरेआम बीजेपी को वोट देने के लिए मतदाताओ पर दबाव बना रहा है जो अपने पद का दुरुपयोग कर रहा है।
अतः आपसे निवेदन है कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री अरविन्द हुडा के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही की जाये व उनको तुरंत प्रभाव से ड्यूटी से हटाया जाए ।
![Haryana News img-20241005-wa00024841171468370852197-756x1024 नारनौंद में मतदान के दौरान विवाद, कैप्टन अभिमन्यु समर्थक और जस्सी पेटवाड़ के समर्थक भिड़े](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/10/img-20241005-wa00024841171468370852197-756x1024.jpg?resize=756%2C1024&ssl=1)
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.