शादी के पांच महीने बाद युवक पर ससुराल में हमला, 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

0 minutes, 16 seconds Read

young man was attacked in his sasural house five months after his marriage, Haryana News Today,

बीच बचाव करने आई सास से भी मारपीट, पीजीआई खानपुर रैफर

Jind News in Hindi: जींद जिले के गांव लोहचव में ससुराल में गए एक युवक पर चाचा-ससुर के परिवार द्वारा हमला ( young man was attacked in his sasural house) करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं बीच-बचाव करने आई युवक की सास व 2 अन्य के साथ भी मारपीट करने के साथ साथ गाड़ियों से तोड़फोड़ भी की गई है। घायलों को उपचार के लिए खानपुर पी.जी.आई. ले जाया गया है। झगड़े की सूचना मिलने पर थाना सदर जींद पुलिस अस्पताल पहुंची तथा घायल के बयान दर्ज किए।

गांव अशरफगढ़ (धोड़ी) विनय ने थाना सदर जींद पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब 5 महीने पहले गांव लोहचब निवासी सुनील कुमार की बेटी सलोनी से हुई थी। उसके ससुर सुनील कुमार की 2023 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसमें सुनील की गाड़ी के क्लेम के तौर पर करोड़ों रुपए मुआवजा मिला था।

विनय का आरोप है कि सास को मिली इस मुआवजे की राशि में से चाचा ससुर अशोक कुमार, साले पुनीत व विक्की ने काफी राशि हड़प ली थी। जिसके बारे में शादी के बाद उसने खुलासा किया था। इसी बात को लेकर चाचा ससुर का परिवार उसके साथ रंजिश रखने लगा था। 29 सितम्बर की सुबह वह अपनी सलोनी को साथ लेकर अपनी सलेरियो गाड़ी में घर से ससुराल गया था।

उसने गाड़ी को ससुर के मकान के बाहर खड़ा कर दिया। उसकी गाड़ी को वहां खड़ी देखकर चाचा ससुर अशोक कुमार के परिवार को उसके लोहचब गांव में आने का पता चल गया। आरोपियों ने उसे हिसाब करने के बहाने देर शाम घर पर बुला लिया। जैसे ही वह वहां पर शाम को करीब 7 बजे पहुंचा तो अशोक कुमार व उसके परिवार के सदस्य पुनीत, विक्की, अंजलि, काजल, नीता, पूजा, निशा व रिश्तेदार रोमा, मित्ता, पुनीना, मीना निवासीगण लोहचब, राजू निवासी सिसाय, गुदारा, मोनू, निवासी गांगनखेड़ी, कृष्ण निवासी सिसाय, सोनू निवासी पेटवाड़, प्रवीण निवासी धोड़ी, सत्ता, बलबीर निवासीगण अशरफगढ़ धोड़ी सभी सलाह मशवरा करके पहले से ही अशोक के घर पर बैठे थे।

 

उसके वहां पहुंचते ही सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसकी सास रीना ने बीच- बचाव करना चाहा तो आरोपियों ने उसकी सास को भी मारा-पीटा। बचाव में शोर मचाने पर संजीव व राजपति निवासी लोहचब बीच-बचाव करने के लिए वहां पर पहुंच गए।

आरोपियों ने उन दोनों पर भी हमला करते हुए चोटें मारीं। आरोपियों ने मकान के बाहर खड़ी उसकी सलेरियो गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ की। बाद में आस-पड़ोस के लोगों को एकत्रित होकर देखकर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए अपने-अपने हथियारों सहित फरार हो गए।

बाद में परिवार के सदस्यों ने प्राइवेट साधन का इंतजाम करके सभी चारों घायलों को उपचार के लिए जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें खानपुर पी. जी. आई. रैफर कर दिया। थाना सदर जींद पुलिस ने विनय के बयानों के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Jind News Hindi : प्रियंका गांधी जुलाना में करेंगी रैली, प्रियंका गांधी विनेश फोगाट के समर्थन में करेंगी रैली

Jind News Hindi : प्रियंका गांधी जुलाना में करेंगी रैली, प्रियंका गांधी विनेश फोगाट के समर्थन में करेंगी रैली

जस्सी पेटवाड़ बोले अब होगा घमंड चकनाचूर, कुर्ते मेले होने से नहीं डरता, बचा हुआ सरिया अब निकलेगा

Jassi Petwar बोले अब होगा घमंड चकनाचूर, कुर्ते मेले होने से नहीं डरता, सरिया अब निकलेगा 

गुरुग्राम की महिला से जींद के व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, जीजा के जानकार ने किया दुष्कर्म, जींद महिला

Gurugram woman raped : महिला से जींद के व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, जीजा के जानकार ने किया दुष्कर्म, जींद महिला

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading