जींद सफीदों रोड़ पर हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, शव की नहीं हुई पहचान

Accident on Jind Safidon Road: Man dies after being hit by unknown vehicle

हरियाणा न्यूज/जींद: जींद सफीदों मार्ग पर पाजू कलां के पास सोमवार को एक हादसा हो गया। इस हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई।  पुलिस ने मृतक के शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया  है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि जींद सफीदों मार्ग पर पाजू कलां के पास स्थित एक ढाबे के नजदीक एक व्यक्ति सडक़ पर पड़ा हुआ है। उन्होंने उसे उपचार के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंशी और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि व्यक्ति की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लगी चोटों के कारण हुई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त  का काफी प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। 

सफीदों पुलिस ने ढाबा संचालक बबलू की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मृृतक की पहचान के लिए उसके शव को 72 घंटे के लिए पीजीआई के शवगृह में शव को रखवा दिया है। मृतक के हाथ पर गोविंद और शकुंतला देवी लिखा हुआ है। इसके अलावा उसके पास ऐसा कोई कागजात नहीं मिला जिससे उसकी पहचान  हो सके। 

ये भी पढ़ें

ललित खेड़ा के सरकारी स्कूल में चोरी, मामला दर्ज  ! Theft in Lalit Khera government school,
मोदी का शपथग्रहण समारोह, देखें मनोहर लाल खट्टर कितने नंबर के बने मंत्री, इसके अलावा हरियाणा का कौन कौन सा सांसद बना मंत्री,
हांसी से जींद जा रहे युवक से बस में गंगन खेड़ी और माजरा प्याऊ पर मारपीट, 9 के खिलाफ मामला दर्ज, जाने पूरा मामला
Haryana News WhatsApp channel link

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment