Three members of gang involved in snatching cars at gunpoint arrested in Haryana
आरोपियो से वारदात मे प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल व छीनी हुई गाडी बरामद
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज/रोहतक: रोहतक पुलिस की सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने आईएमटी एरिया मे गन प्वाइंट पर गाडी छीनने वाले गिरोह में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर 04 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उप.नि. आजाद कुमार ने बताया कि भिवानी हाल सैक्टर-1 रोहतक निवासी सोमबीर की शिकायत के आधार पर थाना आईएमटी मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 05.06.2024 को सोमबीर दिल्ली से गाडी मे सवार होकर अपने घर रोहतक आ रहा था।
सोमबीर ने कायनोस अस्पताल को क्रॉस कर गाडी को लघुशंका करने के लिये साइड मे रोक लिया। इसी दौरान रोहतक की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवको ने सोमबीर की गाडी के पास अपनी मोटरसाइकिल को रोक लिया। एक युवक ने अपनी जेब से गन निकाली व सोमबीर पर तानकर गाडी की चाबी देने को कहा। सोमबीर ने डर के बारे गाडी की चाबी युवक को दे दी। दो युवक सोमबीर की गाडी को लेकर व एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गये। सोमबीर की गाडी मे मोबाइल फोन, लैपटॉप, पर्स व अन्य निजी कागजात मौजूद थे।
मामले की जांच सीआईए-2 स्टाफ पीएसआई कृष्ण द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 08.06.2024 को सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने छापेमारी करते हुये आरोपी सर्वर पुत्र मुकेशचंद निवासी छावनी झज्जर, गौरव पुत्र धर्मबीर निवासी गांव छारा व अमित पुत्र नरेश निवासी अटायल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल व हथियार बरामद किये गये है। आरोपियो से छीनी हुई गाडी को भी बरामद किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपीः-
1. सर्वर पुत्र मुकेशचंद निवासी छावनी झज्जर
2. गौरव पुत्र धर्मबीर निवासी गांव छारा
3. अमित पुत्र नरेश निवासी अटायल
रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 177 दिनांक 05.06.2024 धारा 379बी/392 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना आईएमटी
खबरें देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें
11 June 2024 | अब तक की बड़ी ख़बरें | Top 20 News | Breaking news | Latest news i..
भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह की आडियो वायरल, बोले-अभिमन्यु कुलदीप, रणधीर पनिहार व बराला ने कर दिया नास,
सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को दिए 31 अगस्त तक सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश, टेंडर प्रक्रिया होगी अब मात्र 7 दिन,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.