Jind News Today: Fraud of Rs 13.75 lakh in the name of taking franchise, case registered
Haryana News Today : जींद शहर के तांगा चौक के एक दुकानदार को ब्रांडेड फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर 13 लाख 75 हजार रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। शहर के तांगा चौक निवासी दीपक वर्मा ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने मेन बाजार में दुकान कर रखी है। कुछ समय पहले उसने टाटा कंपनी की जूडियो ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर नंबर सर्च कर उनकी आफिशियल साइट पर आवेदन किया। कुछ समय बाद जूडियो ट्रेंट एलटीडी से मोबाइल पर फोन आया। 10 सितंबर को उन्होंने ई-मेल आइडी पर फार्म भेजा, जिसे भरकर वापस उनकी दी गई मेल आइडी पर भेज दिया। इसके बाद आवेदन मंजूर की मेल आई और एक लाख 75 हजार 500 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस मांगी और खाता नंबर भेज दिया। 17 सितंबर को उसने उनके दिए खाते में 1.75 लाख रुपये जमा करवा दिए। उन्होंने मेल के
जरिए सिक्योरिटी राशि के रूप में जमा
करवाने के लिए एडवांस सात लाख 50 हजार रुपये मांगे। आरोपितों के दिए गए बैंक खाते में रुपये जमा करवा दिए। 19 सितंबर को फिर मेल आई और एनओसी के लिए चार लाख की फीस मांगी और एक एनओसी फार्म भी भेजा। दीपक ने बताया कि उसी दिन रुपये जमा करवा दिए। आरोपितों ने उससे कुल 13 लाख 25 हजार 500 रुपये ले लिए और इसके बाद भी कुछ दस्तावेज उसकी मेल आइडी पर भेजते रहे, जिस कारण उसे विश्वास बना रहा। कुछ दिन के बाद उन्होंने लाइसेंस फीस के नाम पर पांच लाख 75 हजार रुपये की और डिमांड की तो उसे कुछ शक हुआ और उसने जूडियो कंपनी के टोल फ्री नंबर पर काल कर पूछा। तब उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। जिस बैंक खाते में उसने राशि डलवाई थी वह मुंबई के बांदरा के मनीष के नाम से निकला। उसने आरोपित से बात की तो उसने अपना नाम विपिन गुप्ता बताया। साइबर थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Haryana Election : सैलजा ने कहा हरियाणा में कांग्रेस की लहर, बहुमत से बनाएंगे सरकार, हिसार में नहीं बना पाए एक पुल
Rahul Gandhi की बरवाला रैली: बोले कांग्रेस की आंधी में भाजपा क्लीन स्वीप, मोदी को केवल अदानी व अंबानी दिखाई दे रहे
जस्सी पेटवाड़ का कद बढ़ा गए राहुल गांधी,
बरवाला रैली के दस प्वाइंट
PM Narender Modi rally in Hisar : प्रधानमंत्री की रैली में इन वस्तुओं को ले जाने पर पाबंदी, पीएम की सुरक्षा में 10 आईपीएस सहित एक हजार जवान तैनात
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.