Three notorious drug smugglers from Haryana arrested in Pilibanga, Rajasthan
श्रीगंगानगर में थाना पीलीबंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ रुपए कीमत की 400 ग्राम हेरोइन पकड़ी
हरियाणा न्यूज/जयपुर/श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर जिले की पीलीबंगा थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को गोलूवाला तिराहे पर नाकाबंदी में एक एक्सयूवी में सवार हरियाणा के तीन कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार कर 400 ग्राम हेरोइन व बिक्री रकम 1.07 लाख रुपये जब्त किये है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड रुपए है।
एसपी विकास सांगवान ने बताया कि आईजी रेंज ओम प्रकाश के निर्देश पर वृत रावतसर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष शर्मा व सीओ हंसराज बैरवा के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएचओ पीलीबंगा भूप सिंह सहारण के नेतृत्व में शनिवार को गोलूवाला तिराहे पर एसआई सुमन मय टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी।
नाकाबंदी के दौरान हनुमानगढ़ की ओर से आ रही हरियाणा नंबर की लग्जरी गाड़ी एक्सयूवी को रुकवाया गया। गाड़ी में हरियाणा के तस्कर जग्गा सिंह पुत्र राम सिंह रायसिख (36), गुरविन्द्र सिंह पुत्र जगदीप सिंह रामगढ़िया (25) एवं संदीप घिंटाला पुत्र मनीराम जाट (26) निवासी बणी थाना राणिया जिला सिरसा हरियाणा सवार थे।
पुलिस ने इनके पास से तलाशी में बरामद की 400 ग्राम हेरोइन एवं बिक्री रकम 107500 जब्त कर लिए। तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश मीणा एवं कांस्टेबल संदीप की विशेष भूमिका रही।
एसपी सांगवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर जग्गा सिंह एवं संदीप घिंटाला के विरुद्ध एनडीपीएस एवं आबकारी एक्ट में हरियाणा के सिरसा जिले में कुल 16 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दोनों कुख्यात हेरोइन तस्कर है, इनका नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व अन्य राज्यों तक फैला हुआ है। पूछताछ में भी इन्होंने हेरोइन की तस्करी अन्य राज्यों में करना स्वीकार किया है। थाना पुलिस की टीम इनके नेटवर्क एवं अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.