आदमपुर मर्डर केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्याकांड में शामिल आरोपित गिरफ्तार
Major police action in Adampur murder case, accused involved in the murder arrested, Hisar News Today,
हत्या मामले में नामजद मुख्य तीनो आरोपी गिरफ्तार
Haryana News Today : हिसार जिले के आदमपुर मंडी स्थित धक्का बस्ती के व्यक्ति के murder case में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। Hisar police ने आरोपितों को अदालत में पेश किया जहां से एक आरोपित को न्याय हिरासत में जेल भेज दिया जबकि दूसरे को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Adampur police ने धक्का बस्ती आदमपुर निवासी बलबीर सिंह की हत्या मामले में नामजद तीन मुख्य आरोपियों ढाणी आदमपुर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू उर्फ चुनिया, मिग्नी खेड़ा निवासी सोनू और सदलपुर निवासी सज्जन को गिरफ्तार किया गया है।
एएसआई करमबीर ने बताया कि थाना आदमपुर में 10 दिसंबर 2023 को धक्का बस्ती निवासी कनु उर्फ राहुल की शिकायत पर लड़ाई झगड़े में लगी चोट के कारण धक्का बस्ती निवासी बलबीर सिंह की मौत के बारे में नामजद तीन सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि बलबीर और सुरेंद्र नागर से उसकी दोस्ती है। 3/4 दिन पहले सुरेंद्र नागर को अनिल थालौङ वासी आदमपुर ने धमकी दी थी। 9 दिसंबर की शाम वह और बलबीर मोटर साईकिल पर सवार होकर BDO ब्लाक मण्डी आदमपुर के सामने ठेका पर शराब लेने के लिये गये थे। वहा पर 3 मोटर साईकिल व एक सफेद रंग की स्कारपियों में सवार 12/13 लडको ने इन पर लाठी डंडों, चैन से हमला कर गंभीर चोटे मारी। आस पड़ोस के लोग आने पर वे सभी हमें जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गये। हमले में लगी चोटों की वजह से बलबीर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना आदमपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त नामजद आरोपी ढाणी आदमपुर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू उर्फ चुनिया, मिग्नी खेड़ा निवासी सोनू और सदलपुर निवासी सज्जन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों सहित शिकायतकर्ता और बलबीर को पुरानी कहासुनी की रंजिश में गंभीर चोटे मारी थी। जिस करना बलबीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से सोनू और सज्जन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया और जितेंद्र उर्फ जीतू उर्फ चुनिया को अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment