One arrested with illegal pistol in Hisar, Hisar News,
Haryana News Today : हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने रूप नगर 12 क्वार्टर से एक व्यक्ति को काबू कर अवैध पिस्तौल बरामद किया।
उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान 12 क्वार्टर रोड पर रूप नगर की बंद गली की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख अचानक से असहज हो भागने की कोशिश करने लगा। जिसे शक के आधार पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रूप नगर 12 क्वार्टर निवासी विशाल बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर उक्त विशाल के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .315 बोर बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल को पुलिस ने कब्जे में लेकर उपरोक्त विशाल के खिलाफ थाना एचटीएम में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज श कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.