कुरुक्षेत्र की धरती से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान : बुजुर्गो की चिंता छोड़ दें बेटा-बेटी, बुजुर्ग माता पिता की चिंता आपका ये बेटा करेगा
PM Modi’s big announcement from the land of Kurukshetra: Sons and daughters should stop worrying about the elderly, this son of yours will take care of the elderly parents, kurukshetra PM Modi rally
Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को धर्म नगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे और पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि 2 दिन पहले ही बहुत बड़ा फैसला हमने लिया, जिसका लाभ हरियाणा के लाखो परिवारों को मिलेगा 70 वर्ष से अधिक बुजुर्ग को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा। अब बुजुर्गो के इलाज के लिए उनके बच्चो को चिंता करने की जरूरत नही है, आप अपने बच्चो की चिंता कीजिए आपके माता पिता की चिंता आपका बेटा करेगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि अगर कांग्रेस सरकार बन गई तो हरियाणा में भी हिमाचल प्रदेश जैसे हालात पैदा हो जाएंगे और कर्मचारियों को वेतन के लिए हड़ताल करनी पड़ेगी।
धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में आए दिन लोकहित के लिए कार्य कर रही है जिसका फायदा लोगों को अधिक से अधिक मिल रहा है। उन्होंने किसानों को लुभाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार से पहले किसने की कोई सूध नहीं ले रहा था लेकिन उन्होंने पीएम किसान निधि योजना शुरू करके हर वर्ष किसानों को 6-6 हजार रुपए देने का काम किया है ताकि किसान अपनी फसल की अच्छी तरीके से देखरेख कर सके। इसके अलावा उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं का भी बखान किया।
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा का किसान और जवान पूरे देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में मशहूर है। भाजपा की सरकार आने से पहले आए दिन हरियाणा के जवानों का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर आता था। लेकिन जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से पड़ोसी दुश्मनों की इतनी हिम्मत नहीं की हमारे जवानों की तरफ आंख उठा कर देख सके। जिसकी बदौलत हमारे जवान आज बिना जान गंवाए पूरी नौकरी करके सही सलामत अपने परिवार के पास पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार आने से पहले नौकरियों में प्रति-खर्ची का खेल चलता था। लेकिन हरियाणा के भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए पर्ची खर्ची के खेल को खत्म कर योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम किया है। आज हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प ले रहे हैं और सरकार बनने पर 20000 युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा यह मोदी का फायदा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है और यहां पर दलित और पिछड़ों का कोई मान सम्मान नहीं किया जाता। कांग्रेस के शासनकाल में हुए मिर्चपुर कांड और गोहाना कांड को हरियाणा के लोग भूले नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक वह जिंदा है गरीबों के मिलने वाले आरक्षण में रति भर भी कमी नहीं आने दी जाएगी और कांग्रेस पार्टी आरक्षण को खत्म करने पर तुली हुई है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment