लोगों के लिए आफत बना हाईवे पर फैला गंदा पानी, किसानों की चेतावनी के बाद हरकत में आया प्रशासन

0 minutes, 14 seconds Read

 Dirty water spread on the highway became problem for the people, administration came into action after the warning of the farmers

अधिकारी बोले : 2-3 दिन में करवा देंगे सफाई, 22 जून के बाद दी थी हाईवे के दोनों टोल फ्री करने की चेतावनी

IMG-20240620-WA0010 लोगों के लिए आफत बना हाईवे पर फैला गंदा पानी, किसानों की चेतावनी के बाद हरकत में आया प्रशासन
अधिकारियों से बातचीत करते ग्रामीण और किसान।

हरियाणा न्यूज/ओढां, राजू।

 सिरसा के गांव ओढां में नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गंदे पानी की निकासी की समस्या को लेकर बीते दिन किसान यूनियन के बैनर तले लोगों ने रोष प्रदर्शन करते हुए समस्या का समाधान न होने पर सिरसा क्षेत्र के दोनों टोल फ्री करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद ग्रामीण उपायुक्त से भी मिले। इस मामले में वीरवार को एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया) के अधिकारी बीडीपीओ कार्यालय में लोगों बीच पहुंचे। 

इस मौके पर मौजूद किसान नेता कौर सिंह कुंडर, सरपंच प्रतिनिधि सुखपाल सिंह, पूर्व सरपंच नरेन्द्र मल्हान, मंदर सिंह सरां सहित अन्य लोगों ने अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि बार-बार आवाज उठाने के बावजूद भी वे उनकी सुनवाई क्यों नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि विभाग ने हाईवे के नीचे से जो बड़ी पाइप डाली है उसकी लंबे समय से सफाई नहीं हुई और पानी ऑवरफ्लो होकर हाईवे पर फैलकर हाईवे को तोड़ रहा है। जिसके चलते दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस बात पर विभाग के एसडीओ सलमान व मेंटेनैस इंजिनियर विजय मैहता ने कहा कि विभाग ने जो हाईवे के साथ-साथ निकासी नाले बनाए हैं वो हाईवे पर से बरसाती पानी की निकासी के लिए हैं। लेकिन उसमें गांव का गंदा पानी आ रहा है। जिसके कारण नाले ऑवरफ्लो हो गए हैं। पंचायत गांव के पानी की निकासी के लिए अलग से कोई प्रबंध करे। 

इस बात पर लोग बोले कि पंचायत द्वारा गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए जो पहले नाले बनवाए गए थे वो हाईवे निर्माण के दौरान उन्होंने तोड़ दिए। ऐसे में वे क्या करे। पंचायत या अन्य लोग पूरे गांव को किस तरह से रोक देंगे। लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पहले अधिकारी लोगों के साथ कई बार मीटिंग कर चुके हैं। लेकिन हर बार वे आश्वासन देकर टरका देते हैं। इसके अलावा भी लोगों ने जब अधिकारियों पर सवाल दागे तो वे उत्तर देने की बजाय आनन-फानन में वहां से खिसकने लगे।

भडक़े लोगों ने कर दिया गेट बंद, बोले : इस बार पक्का आश्वासन चाहिए :-

 अधिकारियों को बातों से औपचारिकता निभाते देख लोग भडक़ गए और विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने बीडीपीओ कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बार उन्हें ठोस आश्वासन चाहिए। अन्यथा वे गेट नहीं खोलेंगे। लोगों का रोष देखकर अधिकारियों ने कहा कि वे उनकी समस्या का हल ही करने आए हैं, कर देंगे। जिसके बाद लोगों को दोबारा अंदर बुलाया गया। लोगों ने अधिकारियों के समक्ष 4 मांगें रखीं। जिनमें नालों की सफाई कर स्लैब डालना, हाईवे के नीचे की पुलिया की सफाई करना व गुरुद्वारा के निकट कट को दुरस्त करना शामिल था। अधिकारियों ने लोगों की मांगों को मानते हुए आश्वासन दिया कि 2-3 दिन मेंं ही कार्य शुरू कर देंगे। वहीं लोगों ने कहा कि पहले की भांति इस बार भी अगर ये मात्र आश्वासन निकला तो वे हाईवे जाम कर देंगे। जिसके बाद करीब 20 मिनट उपरांत लोगों ने गेट खोल दिया।

 हाईवे पर जो पानी फैला है वो बरसात का नहीं बल्कि लोगों के घरों का है। हमने हाईवे के साथ-साथ नाले हाईवे पर से बरसाती पानी की निकासी हेतु बनाए थे। लेकिन उनमें लोगों ने घरों का गंदा पानी छोडऩा शुरू कर दिया। एक बार तो हम नालों की सफाई कर उन्हें ढक देंगे। वहीं पुली की भी सफाई कर देंगे। लेकिन इसे पंचायत को भी मेंटेन रखना होगा।

            — सलमान, एसडीओ (एनएचएआई)

वीडियो देखें:-

हिसार एयरपोर्ट बना दुनिया का का आठवां अजूबा, मुख्यमंत्री सैनी ने गुरुवार को किया आठवीं बार उद्घाटन

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

गुरुग्राम में 15वीं मंजिल से गिरा छात्र, खेलते समय संतुलन बिगड़ने से छत से गिरा छात्र,

हिसार के सपरा अस्पताल में एडमिट मरीज को बंधक बनाकर पीटा, डॉक्टर नर्स और सुरक्षा कर्मियों सहित अन्य पांच के खिलाफ मामला दर्ज,

समस्याओं का समाधान हुआ आसान, नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

फतेहाबाद में डबल मर्डर, पत्नी और जीजा की काटकर कर दी हत्या, पिछले काफी समय चल रहा था दोनों के बीच अवैध संबंध,

 18 योजनाओं के तहत श्रमिकों को दी सौगात
हिसार में युवती से रेप कर बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर रेप करने के मामले में पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
नारनौंद क्षेत्र के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि पर मामला दर्ज


Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading