Breaking News Today: गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, कई लोग घायल, आसपास के मकानों व फैक्ट्रियों की दीवार हिली

0 minutes, 8 seconds Read

 Breaking News Today: Explosion in Fireball factory in Gurugram

Screenshot_2024_0622_142514 Breaking News Today: गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, कई लोग घायल, आसपास के मकानों व फैक्ट्रियों की दीवार हिली
दौलताबाद में फायरबॉल फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग।

हरियाणा न्यूज/गुरुग्राम: गुरुग्राम के दौलताबाद केक इंडस्ट्रीज एरिया में फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका हो गया। जिसके कारण फैक्ट्री की छत गिर गई और भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में एक के बाद एक धमाके रात भर होते रहे जिसके वजह से आसपास के मकान सहित पास की फैक्ट्री को भी काफी नुकसान हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्शन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Screenshot_2024_0622_140930 Breaking News Today: गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, कई लोग घायल, आसपास के मकानों व फैक्ट्रियों की दीवार हिली
धमाके के बाद फैक्ट्री में मलबे के नीचे लोगों की तलाश करती एमडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के दौलताबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में फायरबॉल बनाने वाले फैक्ट्री में अज्ञात परिस्थितियों में धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की छत उड़ गई और उसके अंदर काम करने वाले चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक आधा दर्जन के करीब लोग बुरी तरह से झुलस गए। फैक्ट्री में धमाके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक फैक्ट्री के अंदर केमिकल की वजह से रात भर से धमाकों से हिल गया क्योंकि फायरबॉल एक अग्निशामक केमिकल है जिसका प्रयोग आग बुझाने के लिए किया जाता है और यह फुटबॉल के आकार का होता है। 

Screenshot_2024_0622_140948 Breaking News Today: गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, कई लोग घायल, आसपास के मकानों व फैक्ट्रियों की दीवार हिली
फैक्ट्री में धमाके के बाद मलबे में लोगों की तलाश करती एमडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम।

आग लगने के कारण एक के बाद एक धमाका होता रहा जिससे पूरा एरिया दहल उठा। साथ लगती फैक्ट्री में भी इस हादसे की वजह से काफी नुकसान हुआ है साथ ही आसपास के मकान की दीवारें भी हिल गई। फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि फैक्ट्री में धमाका बिजली के सोर्स सर्किट की वजह से हुआ है जबकि पुलिस का मानना है कि केमिकल की वजह से फैक्ट्री में धमाका हुआ है। फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Screenshot_2024_0622_141003 Breaking News Today: गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, कई लोग घायल, आसपास के मकानों व फैक्ट्रियों की दीवार हिली
फैक्ट्री में धमाके की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ पहुंची। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम सुबह से रात में बचाव कार्य में लगी हुई थी जो शनिवार की दोपहर को पूरा हुआ। हादसे में घायल दो लोगों की ओर हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

Screenshot_2024_0622_141048 Breaking News Today: गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, कई लोग घायल, आसपास के मकानों व फैक्ट्रियों की दीवार हिली
फैक्ट्री में धमाके की जानकारी देते हुए डीएसपी करण गोयल।

मौके पर पहुंचे डीएसपी करण गोयल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। रात को ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था और अब काम मुकम्मल हो चुका है। पुलिस ने कंपनी के मालिक को विरासत में ले लिया है अगर कंपनी के मालिक की कोई लापरवाही सामने आए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। हिसाब से में 6 लोग घायल हो गए। हिसाब से फैक्ट्री की सिक्योरिटी गार्ड सहित चार लोगों की मौत हो गई। 

फैक्ट्री में धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की छत उड़ने से उसका मलबा पास की फैक्ट्री में जा गिरा।‌ जिसकी वजह से पास की फैक्ट्री में पड़ा काफी सामान खराब हो गया। फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि उसे इस हादसे की वजह से 20 से 30 लख रुपए का नुकसान हुआ है। बाकी सही आकलन करने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी की उन्हें कितना नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, copyright act के तहत मामला दर्ज 

ट्रांसपोर्ट आफिस में घुस ड्राइवर पर हमला, आफिस से 1.20 लाख रुपये की नकदी भी गायब,

इंसानों की तरह पशुओं में भी कृत्रिम अंग इम्प्लांट की मिलेगी सुविधा
तेजधार हथियार से कट अलग हुए हाथ को निजी अस्पताल हिसार के डॉक्टर में ऑपरेशन कर सात घंटे में जोड़ा , 
हांसी के निजी अस्पताल में आपरेशन के दौरान किशोरी की गलत नस कटी
हांसी रोड़ बरवाला से महिला काबू, एटीएम POS स्वैप मशीन और 12 एटीएम कार्ड सहित महिला गिरफ्तार ,
हिसार से आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी चोरी, चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार,
गुरुग्राम में 15वीं मंजिल से गिरा छात्र, खेलते समय संतुलन बिगड़ने से छत से गिरा छात्र,
हिसार के सपरा अस्पताल में एडमिट मरीज को बंधक बनाकर पीटा, डॉक्टर नर्स और सुरक्षा कर्मियों सहित अन्य पांच के खिलाफ मामला दर्ज,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading