Hisar News : हिसार में भाजपा को को झटका, पूर्व मंत्री ने भाजपा को कहा अलविदा

Hisar News: Setback to BJP in Hisar, former minister said goodbye to BJP – Haryana News Today

पूर्व मंत्री प्रो छत्रपाल सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दिया

कहा, भाजपा में नहीं मिला मान सम्मान, अनेक नीतियों से मेल नहीं खा रहे विचार

Hisar News : पूर्व मंत्री प्रो छत्रपाल सिंह ने हरियाणा राज्य के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रमुख के पद से और बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि पार्टी में मान सम्मान नहीं मिल पाया।
पूर्व मंत्री प्रो छत्रपाल सिंह का कहना है कि 2014 में बीजेपी ज्वाइन की थी इस उम्मीद के साथ कि बीजेपी उन्हें पूरे मान सम्मान के साथ अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधत्व करने का मौका देगी। लेकिन पार्टी द्वारा हर बार नजरंदाज किए जाने पर कार्यकर्ताओं में रोष को देखते हुए भाजपा छोड़ दी है।
इस पर प्रो छत्रपाल सिंह ने कहा कि 2014 में गांधीधाम, गुजरात में देश और दुनिया भर की राजनीतिक परिस्थितियों के संबंध में नरेन्द्र मोदी जी से हुई मेरी मुलाकात के अनुसार, जब हम बैठक से निकलने वाले थे। माननीय नरेन्द्र मोदी ने मुझे बताया कि कोई उपयुक्त व्यक्ति किसी उपयुक्त समय पर मुझसे संपर्क करेगा। जिसके पश्चात मेरी अमित शाह के साथ विस्तृत बैठकें हुईं और हरियाणा राज्य विधानसभा चुनावों से ठीक पहले 2014 में महेंद्रगढ़ रैली में मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया। पिछले 10 वर्षों को ध्यान में रखते हुए, मैने खुद को पार्टी नेतृत्व के साथ हुई अपनी चर्चाओं और बैठकों के सार से बहुत कुछ अलग पाया और मुझे पार्टी में सभी बाधाओं के साथ काम करना पड़ा। मुझे पार्टी द्वारा टिकट भी नहीं दिया गया, जिसके कारण मैं संसद और राज्य विधानसभा में लोगों की आवाज़ उठाने से वंचित रह गया।
उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं को कई प्रमुख मुद्दों पर पार्टी के रुख से अलग पाया, जैसे खेदड़ थर्मल पावर प्लांट का धरना, तलवंडी गांवों का धरना (राष्ट्रीय राजमार्ग की नाकाबंदी), पुरानी पेंशन योजना / कर्मचारियों के कल्याण को लागू करना, किसानों और पहलवानों का विरोध – ये सभी मुद्दे मैं पार्टी की उम्मीदवारी की कमी के कारण विधानसभा में नहीं उठा सका और साथ ही जब मैंने इन मुद्दों और लोगों की आवाज को पार्टी मंचों पर उठाया, तो मेरी बात नहीं सुनी गई और मुझे दरकिनार कर दिया गया। जिसके चलते आज मुझे ये निर्णय लेना पड़ा। प्रो छत्रपाल सिंह ने बताया कि हिसार संसदीय क्षेत्र और हरियाणा की जनता मुझ पर लगातार दबाव बना रही है कि मैं चुनाव क्यों नहीं लड़ रहा हूं और विधानसभा और संसद में उनकी आवाज क्यों नहीं उठा रहा हूं। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के इस अवसर पर भी, पार्टी द्वारा मुझे उम्मीदवार न बनाने के निर्णय को ध्यान में रखते हुए और हिसार संसदीय क्षेत्र की जनता की इच्छा के अनुसार मुझे चुनाव लडऩे के लिए कहा गया है, मैं जनता के निर्णय का पालन करने के लिए बाध्य हूं। इन परिस्थितियों के मद्देनजर तथा आगामी राज्य चुनावों में मुझे अपना उम्मीदवार बनाने के जनता के फैसले को देखते हुए मैने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से मेरा इस्तीफा तत्काल भेज दिया। किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लडऩे पर प्रो साहब ने बताया को अभी इस बारे में विचार चल रहा है जैसे ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे पूरी जानकारी जनता को दे दी जाएगी। लेकिन इस बार चुनाव लड़ेंगे, ये तय है।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Previous post

कांग्रेस आप का नहीं होगा गठबंधन, आप ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची, पवन फौजी होंगे उचाना से अनुराग ढांडा कलायत से उम्मीदवार

Next post

हांसी में हादसा, हांसी डाटा गुराना रोड़ पर बाइक सवार‌ दो भाइयों को टैंकर ने रौंदा, एक‌की मौत

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading