Hisar News : हिसार में इनेलो नेता के शोरूम पर ताबड़तोड़ 30 राऊंड फायरिंग, इनेलो नेता से मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती !

0 minutes, 12 seconds Read

Hisar News: 30 rounds of firing at INLD leader showroom in Hisar, ransom of Rs 5 crore demanded INLD leader Ram Bhagat Gupta

5 करोड़ की फिरौती की पर्ची काउंटर कर फेंक गए तीन बदमाश

24%20HSR%2015 Hisar News : हिसार में इनेलो नेता के शोरूम पर ताबड़तोड़ 30 राऊंड फायरिंग, इनेलो नेता से मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती !हिसार ऑटो मार्केट में इनेलो नेता के शोरूम पर फायरिंग करते बदमाश।

हिसार, 24 जून : हिसार के आटो मार्केट में इनेलो नेता के महिंद्रा शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 30 राऊंड फायर कर बदमाशों ने दहशत फैला दी। फायरिंग करते हुए बदमाश शोरूम में घुसे और एक करोड़ फिरौती की पर्ची काऊंटर पर फेंक कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर अपनी पहचान छुपाते हुए गोलियां चलाई। गोली चलने की आवाज सुनकर ऑटो मार्केट में हड़कंप मच गया। गोली चलने की सूचना मिलते ही डीएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। 

24%20HSR%2016 Hisar News : हिसार में इनेलो नेता के शोरूम पर ताबड़तोड़ 30 राऊंड फायरिंग, इनेलो नेता से मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती !
मौके पर पहुंची पुलिस और डीएसपी जरूरी दिशा निर्देश देते हुए।

 सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे हिसार में नई ऑटो मार्केट में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामभगत गुप्ता के महिंद्रा शोरूम में तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की तो पूरे इलाके में  गोलियों की आवाज से हडक़ंप मच गया। गोलियों की गडग़ड़ाहट सुनकर लोग दुकानों में छुप गए। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार दो बदमाशों के हाथों में पिस्तौल थी। यहां करीब 30 राउंड फायर किए गए शोरूम के सामने के शीशे टूट गए। इस दौरान एक गाड़ी के आगे के शीशे को भी गोली लगी और शीशा टूट गया। बदमाशों ने शोरूम के काउंटर पर फिरौती के लिए एक पर्ची भी फेंकी जिसमें  5 करोड रुपए मांगे गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक के अलावा पुलिस की भारी भरकम ने आटो मार्केट में पूछताछ शुरू कर दी।

चंद दूरी पर है शहर पुलिस थाना

 शहर की नई आटो मार्केट के इस शोरूम से शहर पुलिस थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद बदमाशों का हौसला इस कदर कि पांच करोड़ की फिरौती मांगते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। इसके बाद बदमाश बाइक से बरवाला चुंगी की तरफ फरार हो गए। इस बीच लोगों ने गाडिय़ों के पीछे छिप कर जान बचाई। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ही दुबके हुए लोग बाहर निकल पाए। हिसार की न्यू ऑटो मार्केट में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम भगत गुप्ता का महिंद्रा गाड़ी का शोरूम है तथा उनके बेटे संजय गुप्ता इसके संचालक है।

मौके पर दलबल सहित पहुंचे एसपी डीएसपी

बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी इसके बाद डीसीपी सतपाल यादव और सिटी शो मौके पर पहुंचे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर रही है और शोरूम में लोगों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों के मुंह ढके होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। मगर पुलिस को इसमें किसी गैंग के होने का शक है। इस बीच हिसार के एसपी मोहित डंडा भी मौके पर पहुंच गए और वारदात पर पुलिस अधिकारियों को दिशा तेजी से जांच के निर्देश दिया।

आटो मार्केट में फैली दहशत

घटना के बाद पूरी ऑटो मार्केट में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने दिनदहाड़े इस घटना को लेकर बेखौफ बदमाशों की इस हरकत पर पुलिस को भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग दास गर्ग भी मौके की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली बजरंग दास गर्ग ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात की और जल्द से जल्द बदमाशों को पकडऩे की मांग की बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है आए दिन व्यापारियों में लूटपाट और फिरौती मांगी जा रही है। दिनदहाड़े गोलियां बरसाई जा रही है।दूसरी ओर डीसीपी सतपाल यादव ने कहा कि अपराधियों को पकडऩे के लिए टीमों का गठन कर दिया है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा शहर के चारों ओर  नाकाबंदी कर बदमाशों की तो टोह ली जा रही है।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
हांसी में लव मैरिज करने वाले जोड़े की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर से दहली हांसी,
आदमपुर क्षेत्र के गांव में युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान, एक ही गांव के हैं दोनों, खेतों में पड़े मिले शव,
हिसार में इनेलो कार्यकर्ता को भरे मंच पर अभय चौटाला ने लगाई लताड़, बेइज्जती से नाराज नारनौंद क्षेत्र का कार्यकर्ता मंच से भागा
Haryana News Today: समझौता करके वायदे से मुकरी सरकार, अब प्रदेशभर में भूख हड़ताल करेंगे रोड़वेज कर्मचारी,
बड़सी गांव में पानी के टैंक में गिरने से युवक की मौत, पॉलिटेक्निक की करता था पढ़ाई
Hisar News Today: विवाहिता को पीटा, पति ने कुत्ते से कटवाया, 4 के खिलाफ मामला दर्ज,
दरवाजा बंद, अंदर से आ रही आवाज, पुलिस को बुलाकर पड़ोसी अंदर गए तो देख कर रह गए हैरान, बुजुर्ग दंपति गए थे बच्चों से मिलने जयपुर
हीट वेव से निजात, किसानों को बारिश का इंतजार, इस सप्ताह धान की रोपाई का कार्य पकड़ेगा जोर, किसानों के सामने बड़ी चुनौती
कांग्रेस नेता प्रेम मलिक ने भाजपा पर साधा निशाना, भाजपा के राज में युवाओं का भविष्य अंधकार में ,
बीयर पीते हुई कहासुनी, बीयर की बोतल व डंडे से वार कर फरार,
हिसार पुलिस की मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई, टेक्स्ट मैसेज भेज कर ठगी करने के मामले का किया भांडा फोड़,
जर्मनी भेजने के नाम पर नारनौंद क्षेत्र के चार लोगों के साथ 18 लाख की ठगी, पांच पर केस,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading