Kaithal News Today: Bought diesel in greed of getting it cheap, turned out to be watery, incurred loss of Rs. 67925
सस्ते का लालच में खरीदा डीजल, निकला पानी, 67925 रुपए की लगी चपत
हरियाणा न्यूज/कैथल : मोटरसाइकिल पर आए युवक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर और मालिक को बेवकूफ बना उन्हें पानी मिला डीजल बेच कर भागने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 1 युवक को नामजद कर 3 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
खनौरी रोड़ बाईपास कैथल सतपाल ने बताया कि उसने अपने कैंटर पर वजीर खेड़ा निवासी शमशेर सिंह को ड्राइवर रखा हुआ है। शमशेर सिंह के पास भी एक महिंद्रा पिकअप है, जो उनके घर के बाहर खड़ी होती है। रविवार शाम 6 बजे उसके घर के सामने एक लड़का मोटरसाइकिल पर आया, जिसने अपना नाम दुसेरपुर तहसील गुहला निवासी संजू बताया। उसने उसके पास खड़े शमशेर से मैहला पोल्ट्री फार्म सिरटा रोड से 19 डीजल के कैन खरौदी पहुंचाने के लिए पिकअप गाड़ी 1500 रुपए में किराए पर ली।
शमशेर पिकअप लेकर पोल्ट्री फार्म में पहुंचा तो वहां 2 लड़के मिले, जिन्होंने पिकअप गाड़ी में 19 भरे हुए डीजल के कैन लोड कर दिए। संजू ने शमशेर को कहा कि जहां पर उसने डीजल पहुंचाना था, वह लेने में आनाकानी कर रहा है। यदि आपको चाहिए तो 65 रुपए प्रति लीटर के डीजल मिल रहा है। इसके बाद वह भी पोल्ट्री फार्म पर पहुंच गया। उनका संजू के साथ 1045 लीटर डीजल का सौदा 65 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से 67925 रुपए में हो गया।
हिसाब से दे देगा। शमशेर ने उसे फोन कर कहा कि सस्ते भाव में निवासी संजू ने कहा कि उसके पास गूगल-पे नहीं है, जिस पर उसके लड़के बनारसी लाल ने सी.एस.सी. सेंटर संचालक को 56000 रुपए अदा कर दिए। सी.एस.सी. संचालक ने अपने कमीशन काटकर बाकी रुपए नकद संजू को दे दिए, बाकी बचे 11925 रुपए सिरटा रोड खनौरी बाईपास पर संजू व उसके दोनों साथियों को नकद दिए।
वहीं शमशेर डीजल के कैन लदी गाड़ी लेकर आ गया। जब उसने कहा कि वह डीजल चैक करेगा तो तीनों लड़के घबरा गए और उसे धक्का देकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। जब उसके लड़के ने डीजल चैक किया तो उसमें पानी मिला हुआ साफ दिखाई दे रहा था। संजू व उसके दोनों दोस्त उन्हें धोखा देकर 67925 ठग कर ले गए हैं।
ये भी पढ़ें :-
नारनौंद में नहर की पटरी पर पड़ा मिला युवक का शव ,
बास अनाज मंडी से गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज, ,
हांसी सड़क हादसे में मामा भांजा के टूटे हाथ पांव ,
जींद में टास्क कम्पलीट कर मोटा मुनाफे का झांसा देकर क्लीनिक संचालक से लाखों की ठगी,
अनाज मंडी में ट्रक चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत,
तालाब बना सोनीपत बस स्टैंड, बस स्टैंड में जलभराव से यात्री परेशान, अधिकारी ढूंढ रहे बहाने,
हांसी के गांव में तेजधार हथियार से युवक पर हमला, चार के खिलाफ मामला दर्ज,
Adampur News : साथियों सहित घर में घुसकर ताऊ पर हमला, बहन को भी मारी चोटें,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.