BJP candidate Ramkumar Gautam targeted, the seeds of those who oppose me will not grow, again appealed for the last electionHaryana News Today : सफीदों हल्के से भाजपा उम्मीदवार रामकुमार गौतम का विरोध कर रहे भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को उन्होंने दो टूक कहा है कि उनका विरोध करने वालों का बीज कभी नहीं पनपेगा। साथी रामकुमार गौतम ने एक बार फिर अपना आखिरी चुनाव होने की दुहाई देकर लोको लोगों से सहमति बटोरने की कोशिश की है। इससे पहले राम कर रामकुमार गौतम नारनौंद क्षेत्र से लकड़ी या वोट देने और आखिरी चुनाव लड़ने की बात कह कर इमोशनल ब्लैकमेलिंग कर जीत हासिल कर चुके हैं। अब सफीदों हल्के की जनता रामकुमार गौतम के इमोशनल ब्लैकमेलिंग का शिकार होती है या इससे बच पाते हैं यह तो आने वाले 8 अक्टूबर को हुई साफ हो पाएगा।
जैसे ही भाजपा ने अपने 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की और उसे सूची में जननायक जनता पार्टी के बागी नारनौद से विधायक रामकुमार गौतम को भाजपा ने सफीदों से उम्मीदवार बनाया तो वहां के स्थानीय नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। पूर्व विधायक बच्चन सिंह आर्य जैसे कई बड़े नेताओं ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया और रामकुमार गौतम को बाहरी नेता बताते हुए उनका विरोध करने का ऐलान कर दिया। सफीदों पहुंचे भाजपा उम्मीदवार रामकुमार गौतम ने उनको बाहरी बताकर विरोध करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहा कि वह कोई बाहरी नहीं है बल्कि उनका विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति का भविष्य में बीज नहीं जामेगा। उन्होंने कहा कि जो उनके इस चुनाव में साथ देगा वह फलेगा भी और फुलेगा भी। लेकिन जो उनका विरोध करेगा उसका…. हो जाएगा।चुनावी मंच पर रामकुमार गौतम ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी बिना नाम लिए निशान साधा और कहा कि उनके राज को कौन भूल सकता है, हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था। लेकिन बीजेपी पार्टी के शासन से प्रदेश की जनता पूरी तरह से खुश है। हालांकि उन्होंने हुड्डा पर कोई टिकी प्रतिक्रिया करने से पहले कह दिया कि वह उनके अच्छे मित्र हैं और उनसे ज्यादा कुछ ना बुलवाया जाए।चुनाव के समय इमोशन का कार्ड खेलना रामकुमार गौतम से भला अच्छा कौन जानता है। जिस समय नारनौंद क्षेत्र से रामकुमार गौतम भाजपा की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे और पहले कई चुनाव हारने के बाद उन्होंने इमोशनल कार्ड खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने हल्के की जनता से कहा था कि या तो उन्हें वोट दे दे या फिर लकड़ी दे दे। उनके इस इमोशन कार्ड का शिकार होकर लोगों ने उन्हें ऐसे समय में विधायक बना दिया था जब पूरे हरियाणा में भाजपा को मात्र दो सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी। उसके बाद 2019 के विधानसभा चुनाव में वह जननायक जनता पार्टी की टिकट पर चुनावी दंगल में उतरे और अपना आखिरी चुनाव बता कर जनता की हमदर्दी एक बार फिर बटोर ली।ये भी पढ़ें :-
कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 32 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार , देखें लिस्ट किसको कहां से मिली टिकट, किसका कटा पत्ता,Hisar News : लिव-इन में रहने वाले युवक को मारी गोली, देर रात की घटना,Hansi News : दुकानदार ने छात्रा के पास किए अश्लील मैसेज, फार्म भरने के बहाने दुकानदार ने लिया छात्रा का नंबर,हिसार में रोड़वेज फ्लाइंग की गुंडागर्दी, फ्लाइंग कर्मियों ने छात्र की बेरहमी से पीटा, फ्लाइंग कर्मचारियों ने भी लगाया आरोप,
Haryana election update : भाजपा ने पलवल में बदला उम्मीदवार, हथीन व होडल में चढ़ा पारा, हिसार-जींद में भी बदलने की गूंज,
टोहाना नहर से एथलीट का शव बरामद, शरीर पर चोटों के निशान, कोच पर हत्या का आरोप,
फतेहाबाद के मताना मोड़ पर ट्रक और ट्रैक्टर टाली की टक्कर, ट्रैक्टर के हुए टुकड़े, चार लोग गंभीर,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.