फोन करने वाले ने कहा, महेंद्रा शोरूम पर फायर करने वाले बोल रहे हैं, दो करोड़ चाहिए

0 minutes, 12 seconds Read

 caller said, the people who fired at Mahindera showroom are saying they want Rs 2 crore

 हिसार में फिर बदमाशों ने मांगी दो करोड़ की फिरौती

26%20HSR%2001a फोन करने वाले ने कहा, महेंद्रा शोरूम पर फायर करने वाले बोल रहे हैं, दो करोड़ चाहिए
आटो मार्केट में जुटी भीड़।

हरियाणा न्यूज/हिसार : अभी तीन दिन पहले नई आटो मार्केट में महेंद्रा एजेंसी के शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने की वारदात में पुलिस आरोपियों तक पहुंच नहीं पाई है और आटो मार्केट के ही एक व्यापारी से बदमाशों ने दो करोड़ की फिरौती की मांग की है। 

26%20HSR%2001b फोन करने वाले ने कहा, महेंद्रा शोरूम पर फायर करने वाले बोल रहे हैं, दो करोड़ चाहिए
आटो मार्केट में जुटी भीड़ व दुकान। 

आटो मार्केट में भीम आटोमोबाइल्स के नाम से दुकान चलाने वाले किट्टू बंसल ने बताया कि बीती देर शाम वह खाना खा रहा था। इसी दौरान व्हाट्सएप पर एक  इंटरनेशनल नंबर से फोन कॉल आई। बोलने वाले ने कहा कि वह महेंद्र एजेंसी पर फायर करने वाले बोल रहे हैं। दो करोड़ रुपये का एक सप्ताह तक इंतजाम कर लो। ज्यादा एडवांस बनने की कोशिश मत करना। बाकी सब ठीक हो जाएगा। फोन करने वाले की इस धमकी के बाद पीडि़त व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी तथा मोबाइल नंबर भी दे दिया। पुलिस इस मामले में भी जांच में जुट गई है। इस एक सप्ताह में आटो मार्केट में फिरौती की इस दूसरी घटना को लेकर व्यापारी दहशत के साथ आक्रोश में हैं।

26%20HSR%2001 फोन करने वाले ने कहा, महेंद्रा शोरूम पर फायर करने वाले बोल रहे हैं, दो करोड़ चाहिए
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग पत्रकारों को संबोधित करते हुए, 

इस मौके पर इक हुए व्यापारियों ने एक बैठक कर घटनाक्रम पर चर्चा की। मौके पर पहुंचे हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि भीम ऑटो मोबाइल ऑटो मार्केट दुकान नंबर 20-21 पर टेलीफोन पर 2 करोड रुपए की फिरौती मांगने से व्यापारियों में भय का माहौल है। गर्ग ने कहा कि हिसार ही नहीं पूरे हरियाणा में लगातार व्यापारी व उद्योगपतियों से फिरौती मांगी जा रही है जबकि हिसार में महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग करके 5 करोड रुपए व एक व्यापारी से 50 लाख रुपए। इसी प्रकार करनाल, रोहतक, गोहाना, पानीपत, सिरसा, जींद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवानी, कैथल आदि जगहों पर फिरौती मांगी गई है।

 बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सुस्त है और हरियाणा में अपराधी चुस्त है। अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। किट्टू बंसल की आटोमार्केट स्थित दुकान पर व्यापारियों का हुजूम जुटा हुआ है। इस अवसर पर पीडि़त व्यापारी किट्टू बंसल, वरिष्ठ नेता छत्रपाल सोनी, नरेश सिंगल, कृष्ण बंसल, गोपाल बंसल, अशोक बंसल, रामेश वत्स, हंसराज नारंग, दिनेश लोहिया, निरंजन गोयल, राहुल गर्ग, मोहित बंसल अजीतपुरिया, सुरेश शर्मा हरि सिंह बेनीवाल, वेद रावल, सुभाष कटारिया, संजय हैदवाला, बजरंग सिंगल, पृथ्वी सैनी, पवन बंसल आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

पैसे का इंतजाम कर लो, ज्यादा एडवांस ना बनाना

फिरौती के लिए फोन कॉल करने वाले ने व्यापारी किट्टू बंसल से कहा है कि दो करोड़ का एक सप्ताह के अंदर इंतजाम कर लो। पीडि़त व्यापारी ने बताया कि जब उसने फोन करने वाले पूछा कि वह कौन बोल रहा है तो उसने कहा महेंद्रा एजेंसी पर फायर करने वाला बोल रहा हूं। हैरत की बात यह कि एक ओर पुलिस उन तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और दूसरी ओर वो बेखौफ फिरौती मांगने में जुटे हैं। साथ ही ये कहना कि ज्यादा एडवांस ना बनने का मतलब सीधा धमकी देना है कि पुलिस को नहीं बताना है।

व्यापारियों में बढऩे लगी है दहशत : गर्ग

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में ऐसे ही अपराध बढ़ता रहा तो प्रदेश का व्यापारी व उद्योगपति प्रदेश से पलायन कर जाएगा। पहले भी भय के कारण काफी व्यापारी हरियाणा से पलायन कर चुके हैं। सरकार को व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए और अपराधियों का पक्का इलाज करना चाहिए ताकि कोई भी अपराधी हरियाणा में अपराध करने की हिम्मत ना कर सके। अपराध को रोकने के लिए व्यापार मंडल पूरी तरह से सरकार के साथ है। 28 जून को ऑटो मार्केट, फेस 1, 2 व 3 पूर्ण रूप से बंद रहेगी जिसमें लगभग 30 हजार मिस्त्री व व्यापारी हर रोज अपना व्यापार करते हैं।

ये भी पढ़ें :- 
👇👇👇👇👇👇
नारनौंद में नहर की पटरी पर पड़ा मिला युवक का शव , 
विदेश जाने वाले सावधान: हो सकतें हैं ठगी का शिकार, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के बाद इटली भेजने के नाम पर ठगी ,
बास अनाज मंडी से गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज
सस्ता डीजल खरीदना कहीं आप पर भी ना पड़ जाए भारी, हो सकती है ये चीज, पढ़ें पूरी खबर ,
हांसी सड़क हादसे में मामा भांजा के टूटे हाथ पांव 
जींद में टास्क कम्पलीट कर मोटा मुनाफे का झांसा देकर क्लीनिक संचालक से लाखों की ठगी
जीजा साली के रिश्ते में दरार: साढू से 25 लाख 50 हजार रुपए हड़पे, पैसे मांगने पर झूठे केस में फंसाने की दी धमकी,
अनाज मंडी में ट्रक चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत
तालाब बना सोनीपत बस स्टैंड, बस स्टैंड में जलभराव से यात्री परेशान, अधिकारी ढूंढ रहे बहाने
हांसी के गांव में तेजधार हथियार से युवक पर हमला, चार के खिलाफ मामला दर्ज,
Adampur News : साथियों सहित घर में घुसकर ताऊ पर हमला, बहन को भी मारी चोटें,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading