टोहाना में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या, भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले

0 minutes, 18 seconds Read

 Retired policeman beaten to death over land dispute in Tohana, mob sets vehicles on fire

रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश अपनी पत्नी के मायके में जमीन पर कब्जा लेने आया था

Screenshot_2024_0626_195701 टोहाना में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या, भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले
पिरथला में हुए विवाद में क्षतिग्रस्त गाड़ी।

हरियाणा न्यूज/टोहाना: फतेहाबाद के टोहाना के गांव पिरथला में पत्नी के मायके में जमीन पर कब्जा लेने एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस दौरान भीड़ ने कई गाड़ियों को पलट कर आपके हवाले कर दिया और लाठी डंडों के हमले व फायरिंग में कई लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए टोहाना सहित आसपास के अन्य हॉस्पिटलों में भर्ती करवाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही टोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। ( Fatehabad News

Screenshot_2024_0626_195949 टोहाना में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या, भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले
मौके पर पहुंचे पुलिस जांच करते हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा के रहने वाले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की शादी फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव पिरथला निवासी रोशनी देवी के साथ हुई थी। रोशनी देवी की एक बहन कलावती है और दो भाई थे।  पिता की मौत के बाद उनके पिता की जमीन चार हिस्सों में बंट गई और भाई बहनों के हिस्से में आ गई। करीब 6-7 साल पहले रोशनी देवी के दोनों भाइयों की भी मौत हो चुकी है। रोशनी देवी के भाई की भी मौत हो चुकी है।  इसी जमीन पर कब्जा लेने के लिए रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश अपनी पत्नी रोशनी देवी के साथ मिलकर करीब चार दर्जन लोगों के साथ टोहाना के गांव पिरथला पहुंचे थे। वह अपनी जमीन पर पूर्ण रूप से कब्जा लेने की पूरी तैयारी में आए थे और गाड़ियों में सीमेंट के पिलर भी अपने साथ लाए थे ताकि उन्हें लगाकर अपने खेत की तारे बंदी कर सकें। ( Tohana News)

  Screenshot_2024_0626_195840 टोहाना में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या, भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले
भीड़ द्वारा पिरथला गांव में पलटी गई कार आग लगने के बाद।

बताया जा रहा है कि जब रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश अपनी पत्नी रोशनी देवी के साथ जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंचे तो वह अपने दे दिवंगत भाई के घर पर पहुंच गए जहां पर जमीन को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। इस विवाद को देखकर गांव के काफी लोग भी वहां पर जमा हो गए। ( Fatehabad News Today)

Screenshot_2024_0626_195549 टोहाना में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या, भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले
पिरथला गांव में भीड़ द्वारा पलट कर आग लगाने के बाद क्षतिग्रस्त कार।

ग्रामीणों ने बताया कि रोशनी देवी अपने साथ चार दर्शन से अधिक लोगों को गाड़ियों में भरकर लाठी डंडों व हथियारों के साथ गांव में पहुंची थी। आते ही वह अपने रिश्तेदार राजेंद्र के घर पर पहुंच गई जहां पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। ग्रामीणों के अनुसार जब वहां पर फायरिंग की गई तो काफी संख्या में ग्रामीण वहां पर पहुंच गए और छोटा-मोटा झगड़ा एक बड़े विवाद में बदल गया। ( Fatehabad sub inspector murder news ) 

बाहर के लोगों द्वारा गांव के व्यक्तियों पर हमला करते देख गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने वहां पर खड़ी गाड़ियों को पलट कर आग के हवाले कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले। जिसमें रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एवं रोशनी का पति ओमप्रकाश, रोशनी देवी सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए टोहाना के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं रोशनी देवी और उसके पति रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनके साथ आए लोग मौका देखकर फरार हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। ( Sub inspector murder in Haryana

मामले की सूचना मिलते ही टोहाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस रोशनी देवी सहित अन्य लोगों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके। ( Sub inspector murder in Fatehabad)

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की पत्नी रोशनी देवी और रोशनी की बहन कलावती की टोहाना क्षेत्र के गांव पिरथला में मायके की जमीन को लेकर पिछले काफी समय से भी बात चल रहा है। इस जमीन की तक्सीम अलग करवाने के लिए रोशनी देवी ने टोहाना तहसील में सन 2020 में अपील की थी। बताया जा रहा है कि तक्सीम की जब सनी तहसील में हो रही थी तो उसके भाइयों के वारिस ( भतीजे) तहसील कोर्ट में नहीं पहुंचे तो तहसीलदार द्वारा इसकी तक्सीम कर दी गई। ( Tohana News Today)

रोशनी देवी पक्ष के लोगों का कहना है कि रोशनी देवी और उसकी बहन कलावती के हिस्से में अपने पिता की जमीन में से 34 कनाल 11 मरले जमीन आती है। लेकिन उसके भाइयों के लड़के उनके भतीजे उसके ताऊ के परिवार के साथ मिलकर उन्हें उनकी फसल को काटने नहीं देते और इस बारे में पिछले दिनों रोशनी देवी ने फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक से जमीन पर पूर्ण रूप से कब्जा दिलवाने के लिए एक अर्जी भी दी थी। ( Crime News Fatehabad)

ये भी पढ़ें :- 

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading