शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे 11.43 लाख ! Rs 11.43 lakh cheated in the name of investment in share market

0 minutes, 6 seconds Read

 Rs 11.43 lakh cheated in the name of investment in share market


हरियाणा न्यूज/सिरसा : सिरसा की राम कॉलोनी में निवासी एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठग ने शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट कर करोड़ों रुपए कमाने का लालच देकर व्यक्ति 11 लाख 43 हजार रुपए ठगने का मामला संज्ञान में आया है। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है। पुलिस को दी शिकायत में राम कॉलोनी निवासी अमन गिरि ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है। उसका कहना है कि उसके फेसबुक अकाउंट पर इंवेस्टमेंट से संबंधित एड चल रही थी। उसने एड पर क्लिक किया तो उसे एक व्हाट्सएप गु्रप जीएफएसएल सिक्योरिटीज ऑफिसियल स्टॉक बी 9 में जोड़ दिया गया। इस गु्रप में आईपीओ ट्रेडिंग की बातें चल रही थीं। इस गु्रप के एडमिन के 3 व्हाट्सएप मोबाइल नंबर थे।












 अमन ने बताया कि एडमिन ने उसे एक लिंक भेजकर जीएफएसएल एप डाउनलोड करवा दी। जिसमें लॉग इन करने पर सभी प्रकार की डिटेल दिखाई दे रही थी। अमन ने बताया कि जीएफएसएल सिक्योरिटी ने आईपीओ ट्रेडिंग, शेयर मार्केट व ब्लॉक ट्रेडिंग के नाम पर उसके कोटेक महिंद्रा बैंक ब्रांच राम नगरिया सिरसा के अकाउंट से 5 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इस ट्रांसफर की डिटेल उसे इस ऐप में दिखाई दे रही थी। इसके बाद रुपए ट्रांसफर करवाने का सिलसिला चलता रहा। 













अमन का कहना है कि उसके विभिन्न बैंक अकाउंट से 11 लाख 43 हजार रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद उसने विड्राल के लिए क्लिक किया तो उससे कहा गया कि आपका जीएफएसएल अकाउंट फ्रीज हो गया है, इसे अनफ्रीज करने के लिए 3 लाख रुपए ट्रांसफर करने होंगे, तभी आप अपनी राशि निकाल सकते हैं। इसके बाद अमन को अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर कर दी। जांच अधिकारी बाबू लाल का कहना है कि पीडि़त अमन की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें :- 

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading