Rs 11.43 lakh cheated in the name of investment in share market
हरियाणा न्यूज/सिरसा : सिरसा की राम कॉलोनी में निवासी एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठग ने शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट कर करोड़ों रुपए कमाने का लालच देकर व्यक्ति 11 लाख 43 हजार रुपए ठगने का मामला संज्ञान में आया है। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है। पुलिस को दी शिकायत में राम कॉलोनी निवासी अमन गिरि ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है। उसका कहना है कि उसके फेसबुक अकाउंट पर इंवेस्टमेंट से संबंधित एड चल रही थी। उसने एड पर क्लिक किया तो उसे एक व्हाट्सएप गु्रप जीएफएसएल सिक्योरिटीज ऑफिसियल स्टॉक बी 9 में जोड़ दिया गया। इस गु्रप में आईपीओ ट्रेडिंग की बातें चल रही थीं। इस गु्रप के एडमिन के 3 व्हाट्सएप मोबाइल नंबर थे।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.