Hansi News: नौकरी लगवाने का झांसा देकर 9 लाख 85 हजार हड़पे

0 minutes, 12 seconds Read

 Hansi News: 9 lakh 85 thousand rupees looted by promising job

Screenshot_2023_1129_091023 Hansi News: नौकरी लगवाने का झांसा देकर 9 लाख 85 हजार हड़पे

हरियाणा न्यूज/हांसी : हांसी में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 9 लाख 85 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसमें युवक व उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी व्यक्ति बिजली निगम में उच्च पद पर कार्यरत बताया गया है। हांसी पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। ढ़ाणा खुर्द निवासी राज कुमार यादव ने बताया की वह और उसका पूरा परिवार खेती बाड़ी का का करता है। उसका बेटा कमल 2019 में ग्रेजुएट है। अच्छी नौकरी न मिलने की वजह से अब अपने पिता राज कुमार यादव के साथ ही खेतीबाड़ी का काम करता है। 

राजकुमार यादव ने बताया कि उसके गांव के विकास का पिता भोजराज बिजली निगम में उच्च पद पर कार्यरत है। विकास और कमल दोनों हम उम्र हैं। झूठे सपने दिखाए। उसके परिवार में भी उसके रिश्तेदार बड़े-बड़े पदों पर सरकारी नौकरी में हैं। कमल की नौकरी आसानी से लग जाएगी। 

विकास ने दोनों बाप बेटों को अच्छी नौकरी के सपने दिखाने शुरू किए और दोनों पिता- पुत्र उसकी बातों में आ गए। इसके बाद दोनों पिता युवक के घर पर गए। विकास ने यकीन दिलाया कि कमल को किसी सरकारी नौकरी में लगवा सकते हैं। हमारे बड़े-बड़े राजनीतिक लोगों व अफसरों के साथ लिंक हैं। कोई नौकरी निकले तो फार्म भर देना और उसे बता देना। इसके बाद कमल ने आईसीएआर में टेक्नीशियन के पद का फार्म भरवा दिया। उनको कहा गया कि जब भी परीक्षा हो तो उनसे संपर्क कर लेना। 28 फरवरी 2022 को एग्जाम होना था और 17 फरवरी को राज कुमार व उसका बेटा कमल युवक विकास के पास गए और पेपर होने के बारे में सारी बात बताई। 

आरोप है कि विकास ने नौकरी लगवाने के नाम पर 14 लाख रुपए एडवांस में मांगे। राज कुमार यादव व उसके पुत्र ने उन्हें उसी समय 2 लाख रुपए लाकर दिए। 27 फरवरी को उन्होंने उस युवक से सम्पर्क किया और कहा कि कल उसका पेपर है। विकास 1 मार्च को उनके घर आया और शेष 12 लाख रुपए मांगे। अगले ही दिन विकास व उसके पिता भोजराज दोनों राज कुमार के घर पर शाम के समय आ गए और फिर से भर्ती के पैसे मांगने लगे। कहने लगे कि उन्होंने आगे पूरी सेटिंग कर रखी है। उनकी बातों में आकर उसने 10 लाख 58 हज़ार रुपए उन्हें दे दिए। इसके बाद भी उनको अलग अलग समय रुपए दिए गए। 

राज कुमार ने बताया कि जब उसके बेटे का रिजलट आया तो पेपर में सिर्फ 2 नंबर आए। उन्होंने विकास व उसके पिता से संपर्क किया। उन्होंने न तो उनका फोन उठाया और न ही घर पर मिले। काफी प्रयासों के बाद उनसे मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि सेटिंग नहीं हो पाई। वे उनके रुपए वापस कर देंगे। इस बारे मे कई पंचायतें भी हुई। आरोपी पिता पुत्र ने उन्हें 4 लाख 15 हजार रुपए जुलाई 2023 तक लौटा दिए। अब भी 9 लाख 85 हज़ार रुपए उनकी तरफ हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :- 
हिसार के सेक्टर 15 में मोड़ पर व्यक्ति की हत्या, शुक्रवार की सुबह खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला शव

KMP पर सोनीपत जिले में डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, कार में पड़ा मिला शव,

 सावधान: जमीन इंतकाल करवाने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं, इतने दिन में पटवारी, तहसीलदार खुद करेंगे इंतकाल, डीसी ने दिए सख्त आदेश ,

Hansi News: नौकरी लगवाने का झांसा देकर 9 लाख 85 हजार हड़पे

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में लिए बड़े फैसले, किसान हित में लिया बड़ा फैसला, पुलिसकर्मियों की होगी बल्ले बल्ले
कार सवार महिला व उसके परिजनों पर मिर्च का स्प्रे कर सामान व नकदी चोरी
Hansi News: दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर कैंटर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान,
हांसी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को 30 घंटे में सुलझाया, जींद जिले के युवक की हत्या मामले में दो बाबा गिरफ्तार,
10 से 15 जुलाई तक रोहतक में होगी भर्ती रैली
जींद के नगूरा में हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर,
खरखौदा में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
पेटवाड़ गांव से दो बच्चे गायब, 5 दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ,
Aadhar Card Update नहीं होने से परेशान लोग, अपडेट करने वाले कंपनी के कर्मचारियों के रवैया से नाराज लोगों ने की नारेबाजी ,
भूना में सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत, दहमान बैजलपुर के बीच में हुआ हादसा
हांसी में नवविवाहिता जोड़े की हत्या के मास्टर माइंड काबू, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा, पुलिस रिमांड पर भेजा,
विदेश भेजने के नाम पर नारनौंद के युवक से लाखों की ठगी, चार पर मामला दर्ज
Hansi News: सीएचसी सोरखी में मरीजों के साथ दुव्यहार, ग्रामीणों में रोष,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading