हिसार में अवैध पिस्तौलों सहित दो गिरफ्तार
Two arrested with illegal pistols in Hisar
Hisar News : अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस के अलग अलग जगह से दो युवकों को काबू कर 2 अवैध पिस्तौल बरामद किए है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
एएसआई महावीर ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि रायपुर रोड रेलवे फाटक के पास के युवक अवैध पिस्तौल सहित खड़ा है। जिस पर पुलिस टीम तत्परता से बताए गए स्थान पहुंची तो फाटक से थोड़ा पहले सड़क के किनारे खड़ा युवक अचानक से भागने को कोशिश करने लगा, जिसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम तरसेम नगर निवासी अमन उर्फ बच्ची बताया।
नियमनुसार तलाशी लेने पर अमन उर्फ बच्ची के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .315 बोर बरामद हुआ। इसी के साथ पड़ाव चौकी पुलिस ने यादव धर्मशाला के पास से एक युवक को सूचना के आधार पर काबू कर एक अवैध पिस्तौल .32 बोर बरामद किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शांति नगर निवासी रजत उर्फ बच्ची बताया।
बरामद उपरोक्त दोनो अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर अमन उर्फ बच्ची और रजत उर्फ बच्ची के खिलाफ थाना HTM और थाना शहर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोगो में आगमी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें :- नीचे दी गई लाइन पर टच करें
राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, आज से ही जसदीप सिंह गिल को सौंपी गद्दी, नाम दान देने की भी मंजूरी, जाने ब्यास डेरे के नए गुरु कौन बने और कितने पढ़ें लिखे हैं, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरजिंदर सिंह ढिल्लों ने क्यों सौंपी गद्दी,
Hansi News : नारनौंद हल्के के गांव से युवती लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला,
हांसी के नजदीकी गांव में मां बेटे के शव घर में मिले, महिला फंदे पर लटकी मिली, बेटे के शव जमीन पर, मिले चोट के निशान,
Weather update in Haryana: मानसून के दोबारा सक्रिय होने से आज से फिर बारिश,
Sirsa News : डेरा सच्चा सौदा सिरसा जा रही पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, राधा स्वामी सत्संग में जा रही महिला की मौत, पति गंभीर ,
दुकानदारों के लिए आफत बनी सवा दो करोड़ से बनी सीसी रोड़, निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment