हिसार सांसद जेपी बोले: हरियाणा प्रदेश बना गुंडागर्दी का अड्डा , कांग्रेस की सरकार आते ही या तो यह प्रदेश छोड़ देंगे या गुंडागर्दी छोड़ देंगे

0 minutes, 13 seconds Read

 Hisar MP JP said, Haryana has become hub of hooliganism, as soon as Congress comes to power, we will either leave the state or give up hooliganism

प्रदेश में जो अपराध के घटनाक्रम हो रहे हैं उसकी पूरी  जिम्मेदारी प्रदेश के गृहमंत्री  की है , बिना सरकार के संरक्षण के यह कार्य असंभव  – जे. पी.

IMG20240629122312 हिसार सांसद जेपी बोले: हरियाणा प्रदेश बना गुंडागर्दी का अड्डा , कांग्रेस की सरकार आते ही या तो यह प्रदेश छोड़ देंगे या गुंडागर्दी छोड़ देंगे
हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हिसार से सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी।

 हरियाणा न्यूज/हिसार :हरियाणा प्रदेश भाजपा के शासन में गुंडागर्दी का अड्डा बना हुआ है, कांग्रेस की सरकार आते ही इस प्रवर्ती के लोग या तो प्रदेश छोड़ देंगे या गुंडागर्दी छोड़ देंगे यह बात आज हिसार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश (जे.पी.) ने P.W.D. विश्राम ग्रह में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि हिसार में सरेआम दिनदहाड़े ऑटो मार्केट में महिंद्रा के शोरूम पर गोलियां चलाई गई साथ ही हिसार के विभिन्न हिस्सों में फिरौती के लिए कॉल बदमाश लोगों द्वारा किए जा रहे हैं,जो  प्रदेश की ख़राब कानून व्यवस्था की पोल खोलता है । आज आए दिन शहर में बदमाशी की घटनाएं होती रहती है , लेकिन पुलिस प्रशासन लगाम कसने लगाम कसने में लाचार नजर आ रही है । आज प्रदेश में अपराध बेकाबू हो चुका है। प्रदेश में जो अपराध के घटनाक्रम हो रहे हैं उसकी पूरी  जिम्मेदारी प्रदेश के गृहमंत्री  की है , बिना सरकार के संरक्षण के यह कार्य असंभव तथा अपने द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रदेश के गृहमंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
जे.पी. ने कहा कि जब 2004 में हरियाणा में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनी थी तो अपराधियों का इलाज किया गया था तथा प्रदेश  मे अमन शांति बहाल की गई थी,लेकिन जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है , प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं घट रही है और प्रदेश में सरे आम गुंडों द्वारा गोलियां चलाना आज आम बात हो गई है।  पुलिस और प्रशासन केवल मूकदर्शक बनी हुई हैं। हरियाणा प्रदेश में फिर से अमन चैन की बहाली केवल और केवल कांग्रेस पार्टी के द्वारा ही स्थापित की जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को सत्ता  में लाकर यह करके दिखाए। 
 जय प्रकाश जे. पी. ने कहा आज भाजपा सरकार प्रदेश में अपनी विफलता को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री बदलने का खेल खेलकर जनता को बहकाने का काम कर रही है।हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अपने पद से इस्तीफा देकर जनता से माफी मांगनी चाहिए।साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश आज बेरोजगारी ,महंगाई, अपराध और नशे का अड्डा बन चुका है लेकिन अब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही अपराध और नशे को जड़ से खत्म करेंगे तथा महंगाई और बेरोजगारी पर काबू पाएंगे ।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading