Breaking News Haryana : पानीपत फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची, आग बुझाने में छुट रहे पसीने
Breaking News Haryana: Huge fire breaks out in Panipat factory, more than 15 fire brigade vehicles reached, people are sweating to extinguish the fire
Panipat News : हरियाणा के पानीपत में रविवार की शाम को अज्ञात परिस्थितियों में एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक के बाद एक 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था। गनीमत यह रही कि कि रविवार की छुट्टी के चलते फैक्ट्री में कोई मजदूर काम पर नहीं आया हुआ था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट नंबर 150 में रविवार के शाम को अज्ञात परिस्थितियों में एक चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर दिया और देखते ही देखते तीन मंजुला फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और फैक्ट्री में तैनात गार्ड नहीं इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और फैक्ट्री के मालिक को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब डेढ़ दर्शन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। लेकिन देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आज पर काबू पाने के लिए एनएफएल सहित आसपास के अन्य शहरों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है।
औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट नंबर 150 में बने इस 3 में जिला फैक्ट्री को आग ने चारों तरफ से अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है। रविवार की छुट्टी होने के कारण फैक्ट्री में काम करने वाला कोई भी वर्कर नहीं आया हुआ था। गार्ड के अलावा ओर वहां पर कोई नहीं था। अगर जिस समय यह आग लगी उसे समय फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर फैक्ट्री के अंदर मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। राहत एवं बचाव कार्य में लगे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने फैक्ट्री के अंदर से एक सिलेंडर को बाहर निकलने में सफलता सकती है।
इस फैक्ट्री का मालिक दिल्ली में रहता है और उनका नाम अजय नाथ बताया जा रहा है जबकि फैक्ट्री के मैनेजर अजय चाहार ने बताया कि रविवार की छुट्टी होने के कारण कोई कर्मचारी नहीं था और सिक्योरिटी गार्ड ने आग लगने की सूचना दी है। फैक्ट्री के अंदर काफी माल तैयार बना हुआ था और उसको जल्दी विदेश में सप्लाई करना था लेकिन आग लगने के कारण काफी नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में लगी अधिकतर मशीन में विदेशी हैं और यहां पर बनने वाला माल भी अधिकांश विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment